गणेश वंदना के साथ संपन्न हुआ डायमंड सप्ताह
मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर की समाजसेवी संस्था जेसीआई मुरैना का डायमंड सप्ताह बीती शाम गणेशोत्सव के साथ संपन्न हुआ। महाराष्ट्रीयन थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में जेसीआई मेंबर्स लाल रंग के परिधान पहनकर शरीक हुईं। इस दौरान उन्होंने गणेश पूजा की और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी की।
जेसीआई के गणेशोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले मेंबर्स ने पूजा अर्चना की और फिर भगवान श्रीगणेश की आरती उतारी। इसके बाद गणेश पूजा थीम पर तंबोला एवं अन्य गेम्स खेले गए। सभी सदस्यों ने गणेश पूजा पर आधारित गीतों पर गरबा, डांडिया नृत्य भी किया। अंत में अध्यक्ष ललिता गोयल ने सभी को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में मेंटर भावना जैन, अध्यक्ष ललिता गोयल, सचिव अंजना गर्ग, कोर्डिनेटर अनुराधा गर्ग, आइपीपी ज्योति मोदी, पास्ट प्रेसिडेंट भारती मोदी, नीता बांदिल, अंजना शिवहरे, कविता सिंघल, कंचन सिंह, नीलम अग्रवाल, कंचन चावला, डॉ. ऋतु राठी, डॉ. अनुभा माहेश्वरी, सारिका, अनिता, राखी यादव, राखी खेड़ा, सिखा गर्ग, ललिता दीक्षित, निधि गुप्ता, सपना, ममता, सीमा, नीता शिवहरे, दीप्ति, मधु, श्वेता आदि शामिल हुईं।
ये गतिविधियां हुईं डायमंड सप्ताह में
सप्ताह के पहले दिन जेसी सदस्यों द्वारा वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्धजन को भोजन कराया। दूसरे दिन 10 सितंबर को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर रवि गुप्ता ने मरीजों का चेकअप किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इसी दिन जीवाजी गंज पार्क में योगा क्लास का भी आयोजन हुआ। तीसरे दिन 11 सितंबर को चंबल पार्क में वृक्षारोपण किया गया। 12 सितंबर को संस्था ने नील वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को प्रतिभा पुरस्कार दिए तथा शिक्षकों का सम्मान किया। पांचवें दिन 13 सितंबर को शहर के युवा बिजनेसमैन का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहन दिया गया। 14 सितंबर को मेकअप आर्टिस्ट कंचन सिंह ने महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दिए।