जेसीआई द्वारा स्कोलरशिप एंड एप्टिट्यूड टेस्ट का आयोजन

0
46

मुरैना (मनोज जैन नायक) प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जेसीआई सप्ताह के तहत् सितंबर को जेसीआई मुरैना जागृति ने टी आर पुरम स्थित नील वर्ल्ड स्कूल में जेसीआई स्कॉलरशिप एंड एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया l जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l अध्यक्ष जेसी लता गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के टेस्ट बच्चों की मानसिक योग्यता को परखते हैं और उनमें आत्मविश्वास जगाते हैं l इस टेस्ट में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को उसके बेहतर भविष्य के लिए जेसीआई स्कॉलरशिप प्रदान करता है l
अंत में इस टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l
कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी लता गोयल , आई पी पी जेसी ज्योति मोदी , सचिव जेसी कंचन चावला , कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अनुराधा गर्ग तथा जेसी ललिता दीक्षित उपस्थित रहीं l
5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जेसीआई मुरैना जागृति ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया और उपहार दिए l प्रेसिडेंट जेसी लता गोयल ने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं
देता बल्कि वह एक छात्र के लिए सच्चा मार्गदर्शक ,मित्र तथा प्रेरणा स्त्रोत होता है जो चरित्र का निर्माण करते हैं और ज्ञान की दुनिया में आगे बड़ने में मदद करते हैं l
कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी लता गोयल, आईपी पी जेसी ज्योति मोदी, सचिव जेसी कंचन चावला , पास्ट प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन, जेसी रश्मि सिंह ,जेसी नीतू भारद्वाज, जेसी अनीता गर्ग उपस्थित रहीं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here