कार्यक्रम में डॉ. मिताली गर्ग ने दी उपयोगी जानकारियां
मुरैना (मनोज जैन नायक) महिलाओं के स्वयं सेवी संगठन जेसीआई मुरैना जागृति ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए कैंसर अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया। आयोजन में डॉ. मिताली गर्ग ने सरवाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के तमाम पहलुओं से जुड़ी खास जानकारियां दीं और बताया कि इस गंभीर समस्या से कैसे बचा जा सकता है।
डॉ. मिताली गर्ग ने सबसे पहले महिलाओं और बालिकाओं को बताया कि सरवाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होता क्या है। इसके बाद उन्होंने लक्षणों के आधार पर खुद ही इस समस्या की पहचान करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि सरवाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर गंभीर समस्या है, इसलिए हमें सदैव सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कैंसर से बचने के लिए उपयोगी वैक्सीन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सिर्फ महिलाओं व बालिकाओं को ही नहीं लगवानी चाहिए, बल्कि लड़कों के लिए भी जरूरी है, क्योंकि उनमें भी कई तरह के कैंसर का खतरा रहता है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बालिकाओं ने भी कैंसर से जुड़े कई सवाल किए, जिनके डॉ. मिताली गर्ग ने तर्कसम्मत जवाब दिए।
कार्यक्रम में लता गोयल, भावना जैन, भारती मोदी, नीता बांदिल, कविता सिंहल, सारिका सिंहल, मधु सिंहल, सपना बसंल, अंजना गर्ग, सरिता गर्ग, निधि गुप्ता, ममता सहित कई बालिकाएं मौजूद रहीं।
साइलेंट वर्कर्स का सम्मान किया
कैंसर अवेयरनेस टॉक के बाद जेसीआई मेंबर्स ने साइलेंस वर्कर्स का सम्मान किया। इसके लिए उन्होंने बिजली कंपनी के कुछ लाइन मैन तथा जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉयज को आमंत्रित किया था। जेसीआई मेंबर्स ने कहा कि ये कर्मचारी सही मायनों में जनहित से जुड़े कार्य करते हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारी जहां अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराते हैं तो वार्ड बॉयज बीमार और घायल लोगों को त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए तत्पर रहते हैं। अपने कार्य के लिए ये लोग साधुवाद के पात्र हैं।
अब लगाएंगे कैंसर चेकअप कैंप
जेसीआई मुरैना जागृति अब कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन भी करेगा। अवेयरनेस टॉक और साइलेंट वर्कर्स का सम्मान करने के बाद आयोजित जेसीआई की बैठक में इस पर विचार किया गया। महिलाओं ने तय किया कि आगामी समय में एक कैंप का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि शहर की महिलाओं का चेकअप किया जा सके। इसके अलावा मीटिंग में 8 मार्च को महिला दिवस मनाने पर भी चर्चा की गई। महिलाओं ने बताया कि दो-तीन दिन में महिला दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।