पेड़ प्रकृति के अनमोल उपहार, इन्हें अवश्य लगाएं
मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर की समाजसेवी संस्था जेसीआई मुरैना जागृति ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपड़ किया ।
जेसीआई जागृति समय समय पर समाज हित में कार्य करती है । ए बी रोड हाइवे मुरैना में स्थित जैन ज्ञान तीर्थ पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया l जिसमें सभी जेसीआई सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलों ,फूलों के और औषधीय पौधे रोपित किए l
जेसीआई मुरैना जागृति की वर्तमान अध्यक्ष जेसी ललिता गोयल ने बताया , कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वस्थ बनाना है और हरियाली को बड़ाना है ,जिससे हमें स्वच्छ वायु मिल सके l ललिता गोयल जी ने बताया कि वृक्षारोपण का उद्देश्य खतरे में पड़े पर्यावरण को बचाना है और हमारी प्रकृति और जीवन को सुंदर बनाना है l
जेसीआई की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन ने सभी सदस्यों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा , कि पेड़ प्रकृति के अनमोल उपहार हैं और हमें कई प्रकार से लाभान्वित करते हैं l लेकिन हम अपने स्वार्थ के कारण इस पर्यावरण के लिए खतरा बने हुए हैं l इसलिए वृक्षारोपण करके हम इस प्रकृति के कर्ज को उतार सकते हैं और अपने भविष्य को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं l अंत में सभी में मिलकर जैन तीर्थ पर प्रसादी ग्रहण की l
वृक्षारोपण के इस सफल आयोजन में अध्यक्ष जेसी ललिता गोयल, कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग , आइपीपी जेसी ज्योति मोदी , पास्ट प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन , जेसी भारती मोदी , जेसी अंजना शिवहरे , जेसी नीता बांदिल, तथा अन्य सदस्य जेसी बीनू अग्रवाल, जेसी सपना बंसल , जेसी राधा राजोरिया , जेसी सरिता गर्ग अनीता शिवहरे उपस्थित रहीं l