जेसीआई मुरैना जागृति का अलबेली हाट का अनूठा आयोजन अलबेली हाट 4 से 6 अक्टूबर तक लगेगी

0
5

जेसीआई मुरैना जागृति का अलबेली हाट का अनूठा आयोजन
अलबेली हाट 4 से 6 अक्टूबर तक लगेगी

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर की समाजसेवी संस्था जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा आयोजित ‘अलबेली हाट’ इस वर्ष भी अपनी विशेषता के साथ टाउन हॉल मुरैना में 4 से 6 अक्टूबर तक सजेगी।
इस आयोजन की कन्वीनर जेसी भारती मोदी ने बताया कि हाट की ओपनिंग सेरेमनी में मुरैना के कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉन प्रेसिडेंट जेसी आनंद मिश्रा की उपस्थिति रहेगी।
प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जेसी भावना जैन और कोर्डिनेटर जेसी नीता बांदिल ने जानकारी दी कि इस तीन दिवसीय आयोजन में विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 4 अक्टू.को ‘ मैंहदी रचे हाथ’, 5 अक्टूबर को ‘फलहारी व्यंजन’ प्रतियोगिता और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 6 अक्टूबर को ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष जेसी लता गोयल ने बताया कि 6 अक्टूबर को क्लोज़िंग सेरेमनी के दौरान बंपर लकी ड्रॉ भी रखा गया है। सचिव जेसी कंचन चावला ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे अलबेली हाट में आकर दशहरा, करवा चौथ, दिवाली और शादियों के सीजन के लिए जमकर खरीदारी करें और इस अनूठे आयोजन का आनंद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here