जेसीआई का नाम हुआ जेऐसी मुरैना जागृति

0
9

भावना जैन होंगी फाउंडर प्रेसिडेंट

मुरैना (मनोज जैन नायक) महिलाओं का स्वयंसेवी संगठन जेसीआई मुरैना जागृति अब जेऐसी मुरैना जागृति के नाम से जाना जाएगा। यह जेसीआई का अपग्रेड चैप्टर है, जिसकी फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन होंगी। बीते रोज आयोजित एक कार्यक्रम में जेऐसी मुरैना जागृति की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा गर्ग सेवा सदन में नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जेसीआई की अध्यक्ष लता गोयल के कार्यकाल के समापन की औपचारिक घोषणा के बाद जेऐसी मुरैना जागृति का गठन किया गया। सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जेसीआई मुरैना जागृति की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन को जेऐसी की अध्यक्ष चुना गया, जबकि जेसी भारती मोदी को सेक्रेटरी और जेसी नीता बांदिल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके बाद जेसी भारती मोदी ने जेसीआई मुरैना जागृति के नए चेप्टर जेए सी मुरैना जागृति के बारे में जानकारी दी। नवीन प्रेसिडेंट भावना जैन ने कहा कि 16 वर्ष से जेसीआई मुरैना जागृति कम संसाधनों में भी विभिन्न प्रकार से समाज सेवा, सांस्कृतिक, ट्रेनिंग प्रोग्राम करती आ रही है। आप सभी के सहयोग से मैं इस संगठन की गरिमा को बनाए रखूंगी। कार्यक्रम में जेसीआई की निवर्तमान अध्यक्ष लता गोयल ने सभी पास्ट प्रेसिडेंट सहित सचिव जेसी कंचन चावला, कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी के सहयोग से मैं अपने कार्यकाल को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर पाई।

कपल में आईं सभी जेसीआई मेम्बर्स

नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई मुरैना जागृति की सभी महिला सदस्यों को अपने अपने जीवन साथियों के साथ आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में हाऊजी, फन गेम्स तथा कपल गेम्स आदि खेले गए, जिसमें सभी सदस्यों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया। जीतने वाले कपल्स को प्राइज भी बांटे गए। कार्यक्रम में जेसीआई की सभी मेम्बर्स शामिल हुईं। अंत में सभी लोगों के लिए सहभोज का इंतजाम भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here