फागी संवाददाता
जयपुर शहर में दुर्गापुरा निवासी भारत भूषण जैन की सुपुत्री एवं पं. चंदनमल अजमेरा की सुपोत्री इंजीनियर मितुषी जैन ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन से विदेश में देश और समाज का नाम रोशन किया है, जानकारी पर ज्ञात हुआ कि मितुषी जैन ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने लंदन की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी ऑफ लिड्स से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मेरिट सूची में स्थान अर्जित कर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया। उक्त खुशी पर जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा सहित सारे जैन समाज ने मितुषि जैन को शुभकामनाएं प्रेषित कर भविष्य की मंगलमय कामना की है।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान