जय भारत सहकारी संस्था की साधारण सभा संपन्न

0
2

जय भारत सहकारी संस्था की साधारण सभा संपन्न
इन्दौर। 6 हजार सदस्यों वाली जय भारत परस्पर सहकारी संस्था मर्या, इन्दौर की 64 वीं वार्षिक साधारण सभा पंजाब अरोड़वंषीय धर्मशाला में संपन्न हुई। सभा का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्जवलन कर किया एवं अध्यक्षता संस्था की प्रशासक श्रीमती अवनि श्रीवास्तव ने की। सदस्यों ने सभा में वर्ष 2024-25 के वार्षिक पत्रक स्वीकृत कर अन्य संकल्पों की पुष्टि की।
वार्षिक पत्रकों का वाचन आषीष नामदेव ने किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि सभा में प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव ने सदस्यों के हितार्थ कई न लिए गए निर्णयों की घोषणा की जिसका सदस्यों ने कर्तव्य ध्वनि से स्वागत किया।इस अवसर पर ऐसे सदस्यों का भी शाॅल-श्रीफल एवं मल्यार्पण कर सम्मान किया गया जो संस्था से लिये गये ऋण की किश्तों का नियमित व निर्धारित समय पर भुगतान करते है। सम्मानित सदस्यों में रेखा शर्मा, सतीष सुनहरे, श्याम बैरागी व अन्य शामिल रहे। सभा को संस्था के पूर्व प्रशासनिक प्रबंधक डाॅ. जैनेन्द्र जैन आदि ने सम्बोधित किया। आभार प्रभारी प्रबंधक सुदिन जोशी ने माना तथा संचालन मनीषसिंह ठाकुर ने किया।

श्रीमान संपादक महोदय
…………………………………. इन्दौर
कृपया विज्ञप्ति सचित्र प्रकाशित कर अनुग्रहित करें।
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here