जवाहरलाल जैन उ.प्र. उत्तराखंड दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बने

0
58
हस्तिनापुर। जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर में 18 अगस्त 2024 को  उत्तर प्रदेश उत्तराखंड कमेटी के चुनाव  हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुए। जिसमें श्री जवाहरलाल जैन, सिकंदराबाद  को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।
 चुनाव अधिकारी श्री राकेश जैन, मेरठ एवं चुनाव पर्यवेक्षक श्री आलोक जैन, शामली को अधिकारी के रूप में बनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ  मंगलाचरण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। उ.प्र. तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री श्री मनोज जी जैन मेरठ ने स्वागत भाषण करके सभी अतिथियों का सम्मान शब्द सुमन द्वारा किया। जम्बूद्वीप संस्थान के बच्चों के द्वारा सुंदर स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तीर्थक्षेत्रों का परिचय संस्थान के मंत्री श्री विजय कुमार जी ने दिया। इसी क्रम में प्राचीन दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के अध्यक्ष श्री जीवेन्द्र जैन, गाजियाबाद ने तीर्थों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसीक्रम में दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जी जैन गाजियाबाद ने तीर्थों की वर्तमान स्थिति एवं आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री राकेश जैन जी ने बताया कि अभी तक हमारे पास उ.प्र. तीर्थक्षेत्र कमेटी के लिए सिर्फ श्री जवाहरलाल जी का ही नामांकन पत्र प्रस्तुत हुआ है। इसलिए उन्हें निर्विरोध वर्तमान कमेटी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाता है। चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि मैंने सम्पूर्ण प्रक्रिया की ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ जॉंच की जिसमें श्री जवाहरलाल जी को नामांकन पत्र एवं प्रक्रिया सही पायी गई। इसलिए हमन उन्हें सम्पूर्ण सदन की ओर से बधाई देते हैं। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर मालाएं पहनाकर सभी ने जवाहर लाल जी का सम्मान कर उन्हें बधाइयां प्रेषित कीं।
उल्लेखनीय है कि एकबार पुनः जवाहरलाल जी जैन निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं।
विजय कुमार जैन, मंत्री जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर ने बताया कि इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण करके सम्मान एवं स्वागत किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का जम्बूद्वीप संस्थान की ओर सम्मान किया गया। सभा की अध्यक्षता श्री एम.एस. जैन मेरठ द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जैन मेरठ द्वारा किया गया। श्री सुनील जैन सर्राफ मेरठ को कार्यक्रम का विशिष्ठ अतिथि बनाया गया। सदन में उपस्थित सभी महानुभावों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।
-डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here