जरूरतमंद को रक्त देना सबसे बड़ी सेवा: एसपी

0
44

रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले में हुआ कार्यक्रम आयोजित नवांकुर संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने किया रक्तवीरों का सम्मान जन अभयान परिषद ने जल गंगा अभियान पर भी कार्य करने का किया आहान

भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

भिण्ड। जरूरतमंद को रक्त देना सबसे बड़ी सेवा है भिण्ड जैसे जिले में नव जीवन ने लोगों को रक्त देकर जो जीवनदान दिया है वह अनुकरणीय और प्रसंशनीय है। यहां जो भी रक्तदादाता हैं उनको इस पुण्य कार्य के लिए बधाई यह क्रम टूटे न जिससे भिंड को कभी रक्त की कमी महसूस न हो, आगामी समय में पुलिस भी इस पवित्र कार्य में सहयोग देगी। उक्त बात जिले के पुलिस कप्तान डॉ असित यादव ने कही। वे नवांकुर संस्था नवजीवन सहायता संगठन द्वारा आयोजित रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समिति के संरक्षक आलोक दैपुरिया, समिति की संचालिका श्रीमती नितेश जैन,समिति अध्यक्ष पिंकू शर्मा,समिति सचिव नम्रता जैन,अमित जैन, सह सचिव अजीत जैन,सौरभ त्रिपाठी, सौरभ जैन,अजीत जैन,ज्योति तोमर,सौरभ बंगाली सहित समिति के अन्य सदस्यगण, रक्तदाता बंधु और वरिष्ठ पत्रकार, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन समिति के संरक्षक गणेश भारद्वाज ने किया,आभार प्रदर्शन रक्तदाता अंशिका जैन ने किया।

जिला पंचायत सभागार में बोलते हुए पुलिस कप्तान असित यादव ने कहा रक्त देना पुण्य का कार्य तो है ही साथ ही किसी को जीवन देना भी है भिंड जैसे जिले में जहां समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के साथ हमेशा चुनौती रहती है ऐसे में रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को करना सराहनीय है। श्री यादव ने कहा कि आपको यह जानकारी होगी कि रक्त देने से रक्तदाता का स्वास्थ्य भी संतुलित रहता है इसलिए सदा रक्तदान करना चाहिए। संस्था संरक्षक आलोक दैपुरिया ने कहा जब इस कार्य की शुरुआत की गई थी तो बहुत कम लोगों ने हिम्मत दिखाई थी लेकिन धीरे-धीरे लोगों का विश्वास संस्था पर बांटा गया और आज यह स्थिति है कि हम प्रदेश में किसी भी स्थान पर रक्त उपलब्ध कराने की क्षमता रखते हैं यह सब उन्नत दाताओं की वजह से हो सका जिन्होंने रक्त देने के विरोध में खड़े लोगों का मिथक तोड़ा है। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदोरिया ने कहा कि हम रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को करने वालों को आज यहां सम्मानित कर रहे हैं जिसमें उन्हें एक पौधा भी दिया जा रहा है यह बहुत प्रशंसनीय सराहनीय और अनुकरणीय है। आज की यह जरूरत है कि हम जल संरक्षण और वृक्षारोपण पर भी कार्य करें। यदि इन तत्वों पर कार्य नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हम सभी एक बड़े संकट में होंगे। इसलिए प्रकृति का संरक्षण पर्यावरण का संरक्षण और जल का संरक्षण भी करते हुए हमें जिले में कार्यों की त्रिवेणी बनाएं। संस्था की नीतिश जैन ने कहा आज से 10 वर्ष पूर्व भिंड अस्पताल में रक्त के अभाव में हमने पेशेंट को तड़पते देखा है तभी संकल्प किया कि हम इस क्षेत्र में जरूर कुछ नवीन कार्य करेंगे शुरुआत में दो लोगों से आरंभ हुए इस कार्य में आज हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और वह रक्तदान जैसा पवित्र कर बढ़-चढ़कर कर रहे हैं संस्था आगे भी निरंतर इस क्षेत्र में कार्य करती रहेगी आशा है की आने वाले दिनों में हमें रक्तदान कराने के शासकीय सहयोग प्राप्त होगा।
इस अवसर पर 100 से अधिक रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र और एक पौधा शील्ड देकर सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here