जरूरतमंद बेटी के ब्याह में दिए सैकड़ों उपहार

0
4

स्वयंसेवी महिलाओं ने दिल खोलकर की मदद

मुरैना (मनोज जैन नायक) विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने शहर के एक जरूरतमंद परिवार की बिटिया के ब्याह की आधी से ज्यादा जिम्मेदारी उठाकर समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। इन महिलाओं ने लड़की के लिए कपड़े, ज्वेलरी और श्रृंगार सामग्री से लेकर घर गृहस्थी में काम आने वाले बड़े सामान भी जुटाए। बुधवार को यह तमाम उपहार लड़की और उसके परिजन को सौंप दिए गए। इसके अलावा उन्हें ब्याह में खर्च के लिए नकद धनराशि भी प्रदान की गई।
समाजसेवी भावना जैन को शहर के तुस्सीपुरा में रहने वाले एक गरीब परिवार की बिटिया के ब्याह में आ रही आर्थिक समस्या का पता चला तो उन्होंने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर इस परिवार के सहयोग का बीड़ा उठाया। उनकी तरफ से प्रस्ताव मिलते ही जेसीआई मुरैना जागृति, लायंस क्लब एलीट, जैन सखी एवं आचार्य आनंद क्लब से जुड़े सेवाभावी लोगों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। सभी के सहयोग से लड़की के लिए 21 साड़ियां, 2 जोड़ी चांदी की पायल, नेकलेस सेट, 2 सूटकेस, बैग, मेकअप किट, लहंगा-चुनरी, जेंट्स कपड़े, पानी का कैम्पर, मिक्सर ग्राइंडर, वाटर प्यूरीफायर, प्रेस, कूलर, टेलीविजन, अलमारी एवं डबल बेड आदि समान जुटाया गया। वहीं आचार्य आनंद क्लब के सुधीर आचार्य की टीम ने दरवाजे की रस्म के लिए जरूरी बर्तन उपलब्ध कराए। बुधवार को ये सभी उपहार लड़की और उसके परिवार के सदस्यों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा लड़की के परिवार को 21 हजार रुपए की नकदी भी भेंट की गई, ताकि ब्याह के अन्य कार्यों को भी बिना किसी आर्थिक तंगी के पूरा किया जा सके। इस अवसर पर जेसीआई और लायंस क्लब एलीट की भारती मोदी, नीता बांदिल, ज्योति मोदी, कंचन चावला मौजूद रहीं।
बिटिया के ब्याह के लिए सहयोग की मुहिम चलाने वाली भावना जैन ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है। यदि हम किसी का जरा सा भी सहयोग करने के काबिल हैं तो इसका अर्थ है कि हम पर ईश्वर की कृपा है। उन्होंने कहा कि जेसीआई मुरैना जागृति, लायंस क्लब एलीट, जैन सखी संगठन से जुड़ी महिलाएं हमेशा इस तरह के सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहती हैं। वहीं भारती मोदी ने कहा कि हमारी इस मुहिम से अगर कुछ लोगों को भी दूसरों के सहयोग की प्रेरणा मिलती है तो हमें लगेगा कि हमारा प्रयास सफल रहा। उन्होंने कहा कि हम सब आगे भी इस तरह के सेवाकार्य जारी रखेंगे, यह हमारा संकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here