आदि सागर अंकलीकर चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
पाड़वा जिला डूंगरपुर राजस्थान
19 जनवरी रविवार को भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर आचार्य सुनील सागर महाराज ने कहा आज भारत के पास सबसे अधिक आबादी 140 करोड़ है जनशक्ति सबसे अधिक भारत के पास है
आचार्य मुनि ने बताया आदि सागर महाराज महावीर कीर्ति महाराज जब माता के गर्भ में आए थे और बहुत ही पुण्यशाली जीव थे जिन्होंने अपने ज्ञान से संसार का कल्याण का मार्ग बताया
आज के युग में माता के गर्भ में होने वाली संतान में भी रंग बदले जा सकते हैं आप मिट्टी में रंग डाल दो इस मिट्टी से अलग-अलग रंग के फूल तैयार होते हैं आज के बच्चे माता-पिता का ध्यान नहीं रखते नहीं उनका सेवा करते हैं उन्हें वर्धा आश्रम में जाकर छोड़ आते हैं वह बच्चे किस काम के हैं यह संस्कारों का अभाव होना बताया
भारत की आबादी 140 करोड़ जनशक्ति सबसे अधिक है भारत के पास आज भारत को ग़लत वैष्णो लड़ाई झगड़ों उत्पन्न करके भारत की शक्ति को कम किया जा रहा है विदेशी कंपनियां आज देश में हावी होती जा रही है आज दुनिया की आबादी 8 अरब है पेड़ पौधे कीड़े मकोड़े भी जीव है हमारा सौभाग्य है कि हम मनुष्य योनि में जन्म हुआ है वह भी भारत देश में वह भी राजस्थान में जहां सभी धर्म को सम्मान दर्जा दिया जाता है जहां सारी समाज एक दूसरे के सहयोग करते हैं जहां पर हिंसा है वहां पर ही भय बना हुआ है डर है शेर जंगल में हिंसा करता है फिर भी वह भयभीत रहता है शिकारी आकर मुझे मार ने दे ऐसा मत हिंसक को रहता है
आचार्य यह भी बताया कि आज समाज देश के प्रति हमारे कर्तव्य हैं पति-पत्नी में झगड़ा होने पर पत्नी मायके चली गई पति ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर पति चाहता तो अपनी जिंदगी को बचा सकता था अन्य शादी करके ही लेकिन बिना विवेक के ऐसे कर्म आज मनुष्य कर रहा है जीवन को अच्छी तरह संभालते रहने के लिए जीने के लिए रिश्ते निभाना बहुत आवश्यक है परिवार जोड़ने केर लिए त्याग करना पड़ता है कभी-कभी अपने लिए झुकना भी पड़ता है
आचार्य ने अंतिम में अपने उद्बोधन में कहा की जन्म कल्याण भगवान का मनाना तभी सार्थक है जब हम भगवान तो नहीं बन सकते तो कम से कम अच्छे इंसान बने इंसान बनकर समाज में अपना नाम रोशन करें अपनी पहचान बनाएं अच्छे धार्मिक कार्य करें मनुष्य पर्याय से बड़ी कोई पर्याय नहीं है उद्बोधन मुनि ने बताया अपार भक्तों ने मंगलमय प्रवचन सुनकर धर्म लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान