जनकपुरी पाठशाला के विद्यार्थियों की पारिवारिक पूजन के साथ हुई अनोखी संस्कारित पीटीएम

0
112

फागी संवाददाता

जयपुर – जैन पाठशाला जनकपुरी के विद्यार्थियों की अनोखी पी टी एम 7अप्रेल रविवार को पारिवारिक पूजन भक्ति के साथ संपन्न हुई । पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला ने बताया कि इस संस्कारित पी टी एम के एक अलग तरह के कार्यक्रम में 94 विद्यार्थियों की सहभागिता रही । जिसमे विद्यार्थियों को शिक्षक शिखर चंद जैन व किरण जैन द्वारा बोर्ड पर पूजन की थाली सजाना स्वस्तिक बनाना आदि सिखाते हुए अष्ट द्रव्य के बारे में बताया व द्रव्य को समर्पित करने के तरीक़े समझाएं, बालक बालिकाओं द्वारा देव, शास्त्र, गुरु की पूजन झूमते गाते भक्ति भाव के साथ की गई । पाठशाला संयोजक राजेंद्र ठोलिया ने बताया कि सभी बच्चों को पारितोषिक दिये गये तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला व महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने इस कार्यक्रम में बच्चों को लगन व भाव के साथ पूजन करते देख कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की तथा कहा कि नई पीढ़ी को संस्कार प्रदान करने के कार्य के लिए दोनों शिक्षक अभिभावक व संयोजक साधुवाद के पात्र है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here