धार्मिक शिक्षण शिविरों से जीवन में आती क्रांति , विदुषियाँ पढ़ा रही धर्म और संस्कार का पाठ —
श्रेष्ठी प्रमोद पहाड़िया
फागी संवाददाता
जयपुर – 20/05/25 जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर जयपुर में ग्रीष्म कालीन श्रमण संस्कार शिक्षण शिविर में मंगलवार को शिविर आयोजक संस्था श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्थान सांगानेर के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि सांगानेर संस्थान के कार्याध्यक्ष समाज श्रेष्ठी प्रमोद पहाड़िया , संस्थान के मानद मन्त्री श्रेष्ठी सुरेश कासलीवाल, तथा बालिका छात्रावास की उपाध्यक्ष श्राविका नीना जी पहाड़िया के अलावा महिला समिति राजस्थान की अंचल अध्यक्ष श्रीमती शालिनी बाकलीवाल ,अंचल कोषाध्यक्ष श्रीमती विधुत लुहाड़िया के साथ संस्थान शिविर प्रभारी प.विनय शास्त्री व अंजना जैन का जनकपुरी शिविरार्थियों द्वारा तालियो की गड़गड़ाहट के मध्य तिलक , माला , दुपट्टा व साफा पहना कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में इसके पूर्व विदुषियों द्वारा संत वंदन तथा दीपिका जैन व रूबल शाह द्वारा चौबीस तीर्थंकर वंदन किया गया इधर सोभाग मल पाटनी परिवार के कमलेश दीपा जैन द्वारा अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया । संयोजक राजेंद्र ठोलिया व मिश्री लाल क़ाला के अनुसार प्रमोद पहाड़िया ने अपने संबोधन में कहा की धार्मिक शिक्षण शिविरों से जीवन में आती क्रांति आती है और संस्थान आयी विदुषियाँ धर्म के साथ साथ संस्कार का पाठ भी पढ़ा रही है । संयोजक जे के जैन व सुलोचना पाटनी के अनुसार शालिनी बाकलीवाल ने जनकपुरी समाज की स्वाध्याय में विशेष रुचि की सराहना की तथा कहा कि शिविर में बच्चों को कुछ समय का मोबाइल त्याग का नियम दिलाना चाहिए ।सुरेश कासलीवाल व प. विनय शास्त्री ने भी शिविर की सराहना की तथा सभी ने प्रत्येक क्लास में जा कर अध्ययन व्यवस्था को बेहतर बताया । आज के अल्पाहार पुण्यार्जक धन कुमार अंजाना जैन रहे तथा सभी को धन्यवाद महिला मण्डल अध्यक्षा शकुंतला बिंदायक्या द्वारा दिया गया ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान