जयपुर – जनकपुरी ज्योति नगर जैन मन्दिर में निर्मित भव्य स्वर्ण आभा युक्त सहस्र कूट जिनालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय आयोजन मन्दिर जी में सानन्द सम्पन्न हुए , प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि दिनांक 10/02/24 शनिवार शाम को आरती के बाद साज बाज के साथ भक्ति संध्या का आयोजन महिला मण्डल व जैन युवा मंच के तत्वाधान में हुआ जिसमे राजकुमार बाकलीवाल ने दीप प्रज्वलन किया,अमितशाह,राजकुमारीसुनील सेठी आदि द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद श्रोताओं ने लिया तथा कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर जी महाराज व आचार्य वसुनन्दी जी महाराज के उत्तम स्वास्थ्य हेतु १०८ जाप किए गए। दूसरे दिन रविवार को त्याग मूर्ति आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज व गणिनी आर्यिका गौरव मति माताजी के सानिध्य में वर्ष २०१८ में हुये पंचकल्याणक की याद में भव्यता के साथ प्रातः जिनालय परिषर में मण्डल पर भगवान श्री १००८ नेमि नाथ की प्रतिमा पाण्डुक शीला पर विराजित कर अभिषेक तथा विश्व शांति हेतु शान्तिधारा करने का सोभाग्य विजय राकेश ,राजेंद्र ठोलिया परिवार को प्राप्त हुआ इसके बाद जिन सहस्र नाम मण्डल पूजन विधान का संगीतमय आयोजन हुआ ,मण्डल पर मंगल कलश शकुन्तला बिंदायक्या ,मीना कासलीवाल ,चंद्रमणि चाँदवाड ,सुनीता भोंच स्थापित किया तथा अखंड ज्योति प्रकाश गंगवाल ने स्थापित की ।जिसमे पूजन के साथ भगवान के १००८ नामों के अर्घ्य विद्वान वीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में समाज के श्रावकों द्वारा भक्ति भाव के साथ तथा स्वाहा स्वाहा बोलते हुए चढ़ाये गए ,दिन में क्षेत्रपाल बाबा का चोला पूजन का आयोजन हुआ तथा शाम को जिनालय में आरती की गई ।आयोजन में प्रबंध समिति ,महिला मण्डल ,युवा मंच के सदस्यों व समाज के गणमान्य श्रावक श्राविकाओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान