अहिंसा संयम् व तप का पालन ही धर्म – आर्यिका वर्धश्व नंदिनी माताजी
फागी संवाददाता
जयपुर – 04/08/24 जैन पाठशाला जनकपुरी के बच्चों व द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का दिनांक 04/08/24 रविवार को एक धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ ,पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला ने बताया कि धार्मिक स्थानों में विराटनगर , अहिंसा स्थल अलवर , व अतिशय क्षेत्र तिजारा के चन्दा प्रभु के दर्शन किए गये जहां व्यवस्था में अनिल जैन अहिंसा स्थल वालों का पूर्ण सहयोग रहा । इधर रास्ते में सिलीसेढ़ में विद्यार्थियों ने झील में बोटिंग आदि का आनंद लिया कार्यक्रम में संयोजक सुरेश शाह व राजेंद्र ठोलिया के अनुसार तिजारा में आर्यिका वर्धश्व नंदिनी माताजी के दर्शन कर आशीर्वचन प्राप्त किया जिसमे माताजी ने अहिंसा संयम व तप को धर्म से जोड़ते हुए कहा कि धर्म करने वाला ही धार्मिक कहलाता है , माताजी ने अहिंसक आहार के प्रभावी प्रचार – प्रसार के बारे में भी चर्चा की उक्त यात्रा में धार्मिक चर्चा करते हुए शिखर चंद किरण जैन ने छात्रों को धर्म की विभिन्न बाते समझायी ।यात्रा में युवा मंच के अमित शाह व नीरज जैन का व्यवस्था में सहयोग रहा ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान