जब होगा नारी का उत्थान,तब बनेगा देश महान
थीम – 2024 “Invest In Women Accelerate Process”
आज जनविकास सोसाइटी,द्वारा पालदा में दिनांक 09 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में अलग –अलग बस्तियों से लगभग 500 महिलायों ने उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य,गायन, सामाजिक बुराइयों पर आधारित नाटक एवं अलग – अलग वेशभूषा पर आधारित फेशन शो व आदिवासी, मराठी,नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कियें कार्यक्रम में महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यो के लिए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में – श्रीमती सीमा अलावा अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस विभाग इंदौर, ने अपने उद्भोधन में महिलाओं को अपने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने और सायबर सुरक्षा के विषय में महिलाओ को सावधान रहने हेतु कहा, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सेलजा पटवा डी.एस.पी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र इंदौर, श्रीमान बिसफ स्वामी धर्म प्रान्त के प्रमुख, फादर थॉमस मेथ्यु. श्रीमान फादर शिनोज जोसेफ़ निदेशक जनविकास सोसाइटी, फादर मरिया पोलराज प्रोवेंसल, श्रीमती दीप्ती रावत सिटी मिशन मैनेजर नगर निगम, श्रीमती प्रतिभा शर्मा प्रोफ़ेसर, श्रीमान शिवम् ठक्कर,श्रीमती प्रियंका ठक्कर आदि विशेष अतिथि एवं संस्था के सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे