जैसवाल जैन युवाजन की सामूहिक क्षमावाणी में उमड़ा जनसैलाब

0
34

501 यात्रियों को कराई जाएगी सम्मेद शिखर जी की बंदना

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली द्वारा आयोजित जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का भव्य क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आध्यामिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में हर्षोल्लास पूर्वक सानंद संपन्न हुआ ।
समारोह के शुभारंभ में श्रावक श्रेष्ठियों द्वारा मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवं जिनवाणी की स्थापना की गई । कार्यक्रम के मध्य समाज के प्रतिभाशाली बच्चों, तीर्थयात्रा के सहयोगियों एवं आए हुए सभी स्थितियों का बहुमान किया गया ।
समारोह के मुख्य अथिति सुप्रसिद्ध उद्यमी गणेशीलाल सुरेशचंद सजल जैन (महक परिवार) दिल्ली, विशिष्ट अथिति राजेंद्र भंडारी (अध्यक्ष टिकटोली) मुरैना, श्रेयांश जैन सन्नी (संस्थापक संभव फाउंडेशन) अजमेर ने अपने उद्बोधन में क्षमावाणी पर्व के आयोजन एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सौहार्द, समरसता, एकता एवं सामंजस्य का वातावरण निर्मित होता है । समाज के सभी लोगों का खासकर युवा बंधुओं का उत्तरदायित्व है कि समाज में एकजुटता, भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए क्षमावाणी स्नेह सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए । स्नेह सम्मेलन के इस भव्य आयोजन हेतु जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली बधाई का पात्र है । सभी युवाजन को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
जीएसटी गुरु के नाम से ख्याति प्राप्त सीए विमल जैन ने क्षमावाणी पर विशेष उद्बोधन देते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने कहा कि क्षमा का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है । क्षमा मांगने और क्षमा करने से मन की मनलिता दूर होती है, मन हल्का होता है, मन को शांति मिलती है, मन पावन व पवित्र हो जाता है । युवाजन द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमावाणी स्नेह सम्मेलन से समाज में एकता, सामंजस्य एवं सौहार्द का वातावरण निर्मित होगा, यही हम सब की पावन भावना है । आपने जीएसटी को धर्म के साथ जोड़कर समझाने का प्रयास किया । मोटिवेशनल स्पीकर सीए विमल जैन के समय ऐसी शांति छाई कि सुई के गिरने की आवाज को भी सुना जा सकता था ।
वरिष्ठ समाज सेविका, मंच संचालिका श्रीमती नीरू जैन गणेश नगर दिल्ली ने अपने कुशल मंच संचालन से समारोह में चार चांद लगा दिए । आपके कुशल मंच संचालन के कारण ही भव्य समारोह निर्बाधगति से निरंतर 6 घंटे से अधिक समय तक चलता हुआ उच्च शिखर पर पहुंचा । मंच संचालन में अनुमूषा जैन का सहयोग भी सराहनीय रहा ।
समारोह में जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली ने घोषणा की कि नववर्ष में दिल्ली एनसीआर में निवासरत सभी सजातीय परिवारों की परिवार परिचय पुस्तिका डायरेक्टरी का प्रकाशन किया जाएगा, साथ ही पांच सौ एक सजातीय बंधुओं को श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा कराई जाएगी । कार्यक्रम के मध्य में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया । सभी अतिथियों एवं प्रतिभाओं का युवाजन परिवार की ओर से आत्मीय बहुमान किया गया ।समाज की प्रतिभाओं, महिलाओं एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । समारोह में सम्मिलित सभी बंधुओं के आवास, परिवहन, स्वल्पाहार एवं वात्सल्य भोज की अति उत्तम व्यवस्था की गई थी । सुव्यवस्थित आयोजन की सभी लोगों ने सराहना एवं प्रशंसा की ।
समारोह में जैसवाल जैन सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, नगर पालिका अम्बाह के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन, एडवोकेट महेशचंद जैन अंबाह, मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक, सुनील जैन पुच्ची, सुनीत जैन ठेकेदार मुरैना सहित विभिन्न शैलियों से आए हुए अतिथिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जैसवाल जैन युवाजन के अध्यक्ष नवीन जैन, कार्याध्यक्ष चौधरी मोहित जैन चीकू, उपाध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री अजय जैन बॉबी, कोषाध्यक्ष सीए अजय जैन, प्रचारमंत्री गिरीश जैन एवं सभी सदस्यों की अथक मेहनत का परिणाम था कि सकल जैसवाल जैन समाज दिल्ली एनसीआर के लगभग 2000 से अधिक बंधुओं ने समारोह में सहभागिता प्रदान की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here