जैसवाल जैन युवाजन के नेतृत्व में होगी शिखरजी तीर्थ की वंदना सामूहिक रूप से 501 यात्री करेंगे पर्वत की वंदना

0
3

जैसवाल जैन युवाजन के नेतृत्व में होगी शिखरजी तीर्थ की वंदना
सामूहिक रूप से 501 यात्री करेंगे पर्वत की वंदना

मुरैना/दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी की यात्रा जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के नेतृत्व में 17 मार्च से 22 तक मार्च तक आयोजित होने जा रही है ।
छः दिवसीय तीर्थयात्रा महोत्सव के मुख्य संयोजक सुशील जैन, दिलीप जैन, राजेश जैन, रानू जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली द्वारा वार्षिक तीर्थयात्रा महोत्सव के अंतर्गत छः दिवसीय तीर्थयात्रा का आयोजन 17 मार्च से 22 मार्च तक किया जा रहा है । इस बार इस तीर्थयात्रा महोत्सव में 501 साधर्मी बंधु सम्मिलित होगें । सभी यात्रियों के लिए परिवहन, आवास एवं भोजनादि संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । श्री सम्मेद शिखर जी की पावन धरा से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया है । जैन कुल में जन्म लेने के वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से एकबार श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा करने की लालसा रखता है । कहते हैं कि भाव भक्ति एवं श्रद्धा के साथ जो व्यक्ति एक बार श्री सम्मेद शिखरजी की वंदना करता है, उसे कभी भी पशु अथवा नर्क गति की प्राप्ति नहीं होती ।
ज्ञातव्य हो कि जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के उत्साही युवा साथियों की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन युवाजन प्रतिवर्ष वार्षिक तीर्थ यात्रा का आयोजन करता है । इस वर्ष भी श्री सम्मेद शिखरजी यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई है । विगत दिवस आयोजित युवाजन की बैठक में सर्वसम्मति से सुशील जैन, दिलीप जैन, राजेश जैन, रानू जैन को यात्रा का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया । बैठक में वार्षिक यात्रा के संदर्भ में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गईं एवं यात्रा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सभी विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया ।
जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के अध्यक्ष नवीन जैन, कार्याध्यक्ष मोहित जैन, महामंत्री अजय जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन, प्रचार मंत्री गिरीश जैन तथा संगठन मंत्री पवन जैन सहित सभी सदस्यों ने दिल्ली एनसीआर के सभी सजातीय बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here