जैसवाल जैन सेवा न्यास की वार्षिक बैठक विभिन्न निर्णयों के साथ सम्पन्न

0
1

जैसवाल जैन सेवा न्यास की वार्षिक बैठक विभिन्न निर्णयों के साथ सम्पन्न
जीवन यापन हेतु महिलाओं को दी जाएगी आर्थिक मदद

मुरैना/आगरा (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन सेवा न्यास परिवार की वार्षिक साधारण सभा की बैठक अनेकों समाजोत्थान संबंधी निर्णयों के साथ सम्पन्न हुई ।

जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था अखिल भारतीय जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास की साधारण सभा की वार्षिक बैठक नारायणभवन, एम डी जैन, हरी पर्वत, आगरा में विगत दिवस आयोजित की गई । बैठक में न्यास के अध्यक्ष श्री प्रदीपजी जैन (PNC) आगरा ने स्वागत उदबोधन देते हुए न्यास के मूल उद्देश्य शिक्षा एवम स्वास्थ्य के प्रचार प्रसार को बढाने पर जोर दिया, साथ ही समाज की महिला शक्ति के सशक्तिकरण पर जोर दिया । न्यास में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिला न्यासियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया देने की बात कही । सजातीय महिला शक्ति जो असमय पति विहीन होने से अपना जीवनयापन अच्छे से करने में असमर्थ हैं, उनके लिये नियमित मासिक सहायता योजना का आव्हान किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यास के फाउंडर सदस्य, समाज की शान, राज्यसभा सांसद श्री नवीनजी जैन PNC ने न्यास की सभी सेवा गतिविधियों की भूरी भूरी प्रसंशा की एवम न्यास के सेवा कार्यों में पूर्ण मदद की बात भी अपने उदबोधन द्वारा कही ।
सेवा न्यास के महामंत्री श्री कमलेशजी जैन CA गुरुग्राम ने न्यास की विगत वर्ष की प्रोग्रेस रिपोर्ट पॉवर प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई, तथा न्यास के उद्देश्य,कार्यों को सभी न्यासियों के सहयोग से बहुत आगे तक ले जाने का आव्हान किया । न्यास के कोषाध्यक्ष अजय जैन CA कोटा ने विगत वर्ष का लेखा प्रस्तुत किया, जो सर्व सम्मति से पास हुआ ।
अध्यक्षजी एवम महामंत्री ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि रविवार, 28 दिसम्बर 2025 को सेवा न्यास की प्रतिष्ठित गतिविधि “प्रतिभा सम्मान” का आयोजन किया जाएगा एवं मार्च 2026 तक न्यास परिवार की एक यात्रा का आयोजन भी किया जावेगा ।
क्षमावाणी के मह्त्व पर सत्येन्द्रजी साहुला ने एवम सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाला एवं सब ही सदस्यों ने आपस में उत्तम क्षमा, क्षमाभाव रखने का भाव प्रत्यक्ष रूप से किया। बैठक में भारतवर्ष की विभिन्न शैलियों से सैकड़ों की संख्या में न्यासीगण सम्मिलित हुए । सभी न्यासियों ने समाजोत्थान के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा के विसर्जन की घोषणा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here