क्षमावाणी मिलन समारोह में सम्मिलित हुए सभीजन
इंदौर (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां जैन समाज का 21वां सामूहिक श्रीजी अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन और क्षमावाणी मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर में निवासरत जैसवाल जैन परिवार प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा एवम पूजन का आयोजन करते हैं । इस माह श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नसियां जी , इंदौर में मूलनायक 1008 श्री पारसनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री दिगंबर जैसवाल जैन (उप) समाज इंदौर के लगभग 120 परिवारों को प्राप्त हुआ।
इसके बाद इंदौर मे प्रथम नवनिर्मित कमेटी के तत्वावधान मे श्री दिगंबर जैसवाल जैन (उप) समाज इंदौर द्वारा सामूहिक क्षमावाणी पर्व भी मनाया गया । जिसमें सभी लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे से क्षमा याचना की ।
सर्वप्रथम श्री महावीर भगवान के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्ज्वलन अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जैन, मंत्री श्री प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष श्री विनोद जैन, कोषाध्यक्ष श्री ऋषभ जैन और कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा किया गया। मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमति मीनाक्षी जैन द्वारा की गई । मंगलाचरण के उपलक्ष्य में श्रीमती मीनाक्षी जैन को सपरिवार शिखरजी की तीथयात्रा कराए जाने की घोषणा की गई।
इसके उपरांत श्रीमति डॉ शिखा जैन (पांडविय) ने अपने विचार रखें और क्षमा भाव का निवेदन किया। श्रीमती डॉ शिखा जैन को महिला मंडल का गठन करने और दिवाली के बाद मिलन समारोह व तीर्थयात्रा की योजना बनाने हेतु निवेदन किया गया।
इसी श्रंखला मे श्री विनोद जैन ने कहा कि यदि भविष्य मे तीर्थयात्रा समाजजन द्वारा की जाती है तो हमारे द्वारा जो भी सहयोग होगा। वो हम करेंगे। श्री महेश चन्द जैन (डी आई जी) अपने व्यस्त कार्यक्रम मे से समय निकालकर श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा मे उपस्थित हुऐ।
श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा की प्रेरणादाता श्री अजय जैन (दिल्ली) और श्रीमती अभिलाषा जैन और भक्तांबर पाठ का सुझाव देने श्री जितेन्द्र (डिंपल) और श्रीमती आशा जैन और प्रथम भक्तांबर पाठ आयोजित परिवार श्रीमती मनु जैन धर्मपत्नी श्री आयुष जैन (मुरैना) का तिलक लगाकर अभिवादन किया गया।
श्रीमती किरण सिंघाई जैन, अमरावती से और श्रीमती कुसुम जैन धर्मपत्नी श्री योगेन्द्र कुमार जैन, अजमेर से हमारे बीच आकर हमारे आथित्य को स्वीकार किया। और आपके द्वारा समाज द्वारा किए गए कार्य की खूब प्रशंसा की।
एक साल पहले सभी के भाव हुऐ कि इंदौर नगर मे समाज का एक जिन मंदिर हो। इसी श्रंखला मे सर्वप्रथम
श्रीमती डॉली जैन धर्मपत्नी श्री विनय जैन (ग्वालियर)के द्वारा 51000 रू की राशि मंदिर भूमि हेतु घोषित की गई ।
इसके बाद श्रीमती चांदनी जैन धर्मपत्नी श्री सौरव जैन (अंबाह) द्वारा 51000 रू, श्रीमती शैली जैन धर्मपत्नी श्री दीपक जैन (ग्वालियर) द्वारा 111000 रू, श्रीमती माला जैन धर्मपत्नी श्री राकेश जैन (टी वी वाले, मुरैना) द्वारा 51000 रू, श्रीमती मिमुटी जैन धर्मपत्नी श्री सुरेश चन्द जी जैन बाबू जी (मुरैना) द्वारा 51000 रू, श्रीमती निधि जैन धर्मपत्नी विनोद जैन (आगरा) द्वारा 51000 रू, श्रीमती जूली जैन धर्मपत्नी श्री राज कुमार जैन (शिवपुरी) द्वारा 21000 रू, श्रीमती प्रीति जैन धर्मपत्नी श्री प्रदीप जैन द्वारा 51000 रू की राशि मंदिर भूमि हेतु घोषित की गई।
आने वाले समय मे अधिक से अधिक समाजजन से संपर्क कर उन्हें भी जोड़ने का प्रयास किया जाए। ये सफलता तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपना सौ प्रतिशत देने का संकल्प ले।
हमारा प्रयास आपस मे मिलकर रहने का, सुख दुख बांटने का, और सहयोग का होना चाहिए।
जब हम आप और हमारी समाज में एकता होगी तो हम कुछ भी प्राप्त करने में सक्षम हों ।