स्व.डॉ. प्रकाशचंद जैन समाजरत्न इंदौर उपाधि से विभूषित
मुरैना/इंदौर (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर ने सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया ।
सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मयंक जी जैन (शिवपुरी) जिला कमांडेंट, विदिशा का भव्य स्वागत अध्यक्ष ओम प्रकाश और मंत्री प्रदीप जैन द्वारा किया गया । महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर सभी समाजजन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टरों द्वारा एक छोटा सा भव्य स्वास्थ्य कैंप लगाकर की गई। वीरेंद्र जैन द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चार इंदौर मे निवासरत हमारे डॉ जिनेन्द्र जी जैन, डॉ दिवाकर जी जैन, डॉ विजेंद्र जी जैन, डॉ मुकुल जी जैन, डॉ श्रीमती भव्या जी जैन, डॉ श्रीमती जीनल जी जैन, डॉ कु अनुभूति जी और डॉ कु शालिनी जी जैन द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ किया गया । मंच का कुशल संचालन वीरेंद्र जैन एवं गौरव जैन द्वारा किया गया। मंच उद्घाटन श्रीमती मोतीबाई जैन, विनोद जैन और निशांत जैन सपरिवार द्वारा किया गया । जिनेन्द्र प्रभु का चित्र अनावरण महेश चन्द जी देवास एवं श्रावक श्रेष्ठियों द्वारा और दीप प्रज्वलित दशलक्षण पर्व पर व्रतधारी श्रावकों द्वारा किया गया। मंगलाचरण की प्रस्तुति कु अविका और कु एरिका द्वारा दी गई।
वरिष्ठ समाजसेवी श्रावक श्रेष्ठि सुरेश चन्द जैन बाबूजी को श्री गोपाल जैन सिद्धांत संस्कृत विद्यालय मुरैना मे उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राजाखेड़ा के ब्र. स्व. श्री प्यारेलाल भगत जी सन 1943 मे जैसवाल जैन उप समाज के आने वाले पहले व्यक्ति थे, उन्हें याद किया गया । समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु सम्मान किया गया । मान्य जैन, कु मनस्वी जैन, कु आघ्या, कु विदुषी, कु स्वस्ति, को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया । 13 अप्रैल 2025 को एक जैसवाल जैन सद्भावना समूह (JJSS) , इंदौर का गठन। किया गया और इस समूह के उद्देश्यों से अवगत कराया गया ।
समारोह में ओम प्रकाश जैन ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद आदरणीय स्व डॉ श्री प्रकाश चन्द जी जैन को इंदौर समाज का गौरव बताते हुए प्रथम समाज रत्न इंदौर की घोषणा की। स्व डॉ श्री प्रकाश चन्द जी जैन (मूल निवासी अंबाह) के सुपुत्र श्री प्रदीप जी जैन और पुत्रवधु श्रीमती प्रीति जी जैन का सभी ने खड़े होकर मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मान किया और श्री प्रदीप जी को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर , शॉल भेंट कर समाज रत्न सम्मान इंदौर मुख्य अतिथि श्री मयंक जी जैन द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात वीरेंद्र जी श्रीमती सीमा जी जैन द्वारा धार्मिक तंबोला – अक्षय निधि का बखूबी आयोजन और संचालन किया गया। इस अनोखे तंबोला से सभी ने खेल के साथ साथ धर्म ज्ञान का आनंद किया । श्री डिंपल जी जैन के सहयोग से जीव दया परमार्थ द्वारा निः शुल्क आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया।
परिश्रम की थकान मीठी हो, तो समापन भी संतोषजनक लगता हैं। गौरव जैन द्वारा सभी समाजजन के अथक प्रयासों और उत्साहपूर्वक उपस्थिति से समारोह को अपने उच्चतम शिखर पर ले जाने के लिए बहुत बहुत आभार धन्यवाद प्रेषित किया गया।