जैसवाल जैन समाज ने किया सामूहिक अभिषेक, पूजन

0
4

प्रत्येक माह करते हैं सामूहिक जिनेंद्र भक्ति

इंदौर (मनोज जैन नायक) उपरोचियां जैसवाल जैन समाज का मासिक सामूहिक पूजन कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ ।
इंदौर महानगर में निवासरत श्री दिगम्बर जैसवाल जैन परिवार ग्रुप ने एक संकल्प लिया है कि प्रत्येक माह के एक रविवार को नगर के किसी भी एक जैन मंदिर जी में सामूहिक रूप से अभिषेक, शांतिधारा एवम पूजन की जायेगी । इसी तारतम्य में इस माह के प्रथम रविवार को इंदौर के श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर जी में श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान जी का सामुहिक अभिषेक, शांतिधारा एवम पूजन करने का सौभाग्य श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर को प्राप्त हुआ।
सभी उपस्थित बंधुओ ने भक्तिभाव पूर्वक प्रासुक जल से श्री जिनेंद्र प्रभु के जिनबिम्ब का अभिषेक किया । साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ शांतिधारा की । शुद्ध बस्त्रों में सभी ने अष्ट द्रव्य से प्रभु की भक्ति के साथ पूजा अर्चना की । जिसकी सभी लोगों ने बहुत-बहुत अनुमोदना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर महीने किए जाने चाहिए। इसी क्रम में हर माह के दूसरे रविवार को दयोदय ट्रस्ट में आकर देव दर्शन के साथ साथ गौशाला में गायों को चारा खिलाने की सभी ने सहमति प्रदान की ।
दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन के दिशानिर्देशन में सभी कार्यक्रम सानंद संपन्न हुए ।
बरिष्ट समाजसेवी श्री सुरेशचंद बाबूजी(मुरैना वाले) ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माहों की तरह इस माह भी सामूहिक अभिषेक पूजन के आयोजन में सभी लोग सम्मिलित हुए । कार्यक्रम पश्चात सभीजन मुरार वाले निर्मल नेहा जैन के निज निवास पर चर्चा हेतु एकत्रित हुए । इंजीनियर निर्मल नेहा जैन ने उपस्थित सभी बंधुओं का भावभीना स्वागत सत्कार किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here