जैसवाल जैन समाज दिल्ली ने मनाया क्षमावाणी मिलन समारोह

0
2

मानव जीवन कर्म सिद्धांत पर आधारित है – सांसद नवीन जैन

दिल्ली (मनोज जैन नायक) कर्म किए जा फल की इच्छा मत कर तू नादान, जैसे कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान । हम सभी की जीवन शैली कर्म सिद्धांत पर आधारित है । हम जैसे कर्म करते हैं, ईश्वर हमें उसी अनुरूप परिणाम देते हैं । जैन धर्म में क्षमावाणी का विशेष महत्व है । जैसवाल जैन युवजन दिल्ली द्वारा आयोजित क्षमावाणी मिलन समारोह से समाज में संगठन एकता और भाईचारे की भावना विकसित होगी । इतना भव्य आयोजन देखकर में प्रफुल्लित हूं । उक्त उद्गार राज्यसभा सांसद नवीन जैन (पी एन सी) आगरा ने विशिष्ट अतिथि की आसंदी से उपस्थित साधर्मी बंधुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
जैसवाल जैन उपरोचियां समाज एन सी आर दिल्ली के प्रतिष्ठित संगठन जैसवाल जैन युवाजन द्वारा क्षमावाणी का कार्यक्रम 2 अक्टूबर बुधवार को “अध्यात्म साधना केंद्र- छतरपुर दिल्ली में अत्यंत हर्षोल्लास से आयोजित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ CA बिमल जैन-बीना जैन द्वारा मंचन उद्घाटन के साथ हुआ। वाणी भूषण पंडित रमेशचंद्र जैन शास्त्री जी ने विधिवत रूप से मंगलाचरण किया।

भगवान महावीर स्वामी, आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवम जिनवाणी स्थापना के साथ क्षमावाणी मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन जी PNC एवं अम्बाह (म.प्र.) की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजलि जिनेश जैन जी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री गणेशी जी लाल जी जैन (महक ग्रुप) को “समाज रत्न” की उपाधि से विभूषित कर उनका अभिनंदन किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने प्रत्येक परिस्थिति में जीवन में सकारात्मकता को अपनाने पर जोर दिया।
कक्षा 10 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन बच्चों को क्रमशः 31000/, 21000 और 11000 की राशि के चेक CA अजय जैन-शिल्पी जैन (नोएडा) की तरफ से दिये गये। कक्षा 12 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन टॉपर्स को 31000/, 21000/ और 11000 की राशि के चेक श्री पवन जैन-अंजू जैन (विजय एनक्लेव-पालम) की तरफ से दिये गये।
इस अवसर पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया। प्रथम ग्रुप 5 से 10 साल और द्वितीय ग्रुप 10 से 15 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। दोनों ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में सिद्धनंदनी मंडल, स्याद्वाद महिला मंडल, धर्म जागृति संस्थान, रितिका जैन एंड ग्रुप, राजा बाजार महिला मंडल आदि के द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
आयोजन में श्री महेंद्र कुमार जी जैन (मधुबन), श्री अनिल जैन (विकासपुरी), श्री जितेंद्र जैन (लक्ष्मी नगर), श्री कमलेश जैन CA, (गुरुग्राम), श्री सुरेशचंद्र जैन-श्री योगेश जैन-श्री सजल जैन (महक ग्रुप), श्री भूपेंद्र जैन (ग्रीन पार्क), श्री दीपचंद्र जी जैन-श्री ताराचंद्र जी जैन (ग्रीन पार्क), श्री सुदीप जैन (गुरुग्राम), श्री शैलेश जैन SYC, श्री दिवस जैन (अलंकार प्रकाशन), श्री आलोक जैन (भजनपुरा), श्री जिनेश जैन (अंबाह), श्री रुपेश जैन (सफदरजंग), श्री सुदर्शन जैन-सुशील जैन (मधुबन), श्री मनोज जैन-योगेश जैन (करोल बाग), श्री गोकुलचंद्र जी जैन (शकरपुर) आदि के साथ अनेक श्रेष्ठीगणों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नीरू जैन एवं डॉ. अनुमेहा जैन ने किया। सभी के लिए वात्सल्य भोजन की व्यवस्था श्री गणेशीलाल जी जैन (महक ग्रुप) की तरफ से की गई थी। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की समस्त व्यवस्था चौधरी मोहित जैन (चीकू) -मनोज जैन-शुभम जैन -अतिशय जैन, चौधरी केमिकल्स-दिल्ली के द्वारा की गई थी‌। विभिन्न स्थानों से बस की व्यवस्था श्री उमेश कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, नवीन कुमार जैन (राजा बाजार, दिल्ली) के द्वारा की गई थी। जैन समाज के बुजुर्ग श्री सुमतिचंद्र जी जैन-अंबाह वाले एवं श्रीमती बैकुंठी देवी जैन (उत्तम नगर) को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।
जैसवाल जैन युवाजन के अध्यक्ष श्री नवीन जैन ‘पिंकी, महामंत्री श्री अजय जैन ‘बॉबी’, कोषाध्यक्ष CA अजय जैन के साथ सुरेशचंद्र जैन (साउथ एक्स), श्री सुरेशचंद्र जैन (द्वारका), श्री रूपेश जैन (उत्तम नगर), श्री दीपक जैन (संगम विहार), CA राजीव जैन (मयूर विहार), एवं जैसवाल जैन युवाजन के सभी साथियों के अथक प्रयास से क्षमावाणी मिलन समारोह अत्यंत हर्ष-उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here