जैसवाल जैन समाज दिल्ली की सामूहिक क्षमावाणी 02 अक्टूबर को
लकी ड्रॉ, सामाजिक सम्मान ओर प्रतियोगिताएं होंगी
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज दिल्ली का सामूहिक क्षमावाणी मिलन समारोह अध्यात्म साधना केंद्र दिल्ली में 02 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।
जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के कार्याध्यक्ष चौधरी मोहित जैन चीकू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन युवाजन द्वारा जैसबाल जैन उपरोचियां समाज दिल्ली एनसीआर का सामूहिक क्षमावाणी मिलन समारोह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ 02 अक्टूबर को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति जैन समाज के सुप्रसिद्ध उद्योगपति गणेशीलाल सुरेशचंद जैन दिल्ली एवं विशिष्ट अथिति श्री अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, संभव फाउंडेशन के संस्थापक युवा उद्यमी श्रेयांश जैन सन्नी ढिलवारी अजमेर सम्मिलित होगें । इसके साथ ही भारतवर्ष की जैसवाल जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठि भी समारोह में शिरकत करेंगे ।
समारोह में सामूहिक क्षमावाणी के साथ ही सजातीय बुजुर्ग बंधुओं, विशिष्ट व्यक्तियों, मेधावी बच्चों के सम्मान के साथ कक्षा 10 एवं 12 के चयनित बच्चों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा । चित्रकला प्रतियोगिता सहित एक लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहारों का वितरण किया जाएगा । समारोह के मध्य जीएसटी गुरु सीए विमल जैन दिल्ली का उद्बोधन आकर्षण का केंद्र रहेगा । कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थित बंधुओं के लिए सुरुचिपूर्ण वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है ।
जैसवाल जैन युवाजन के महामंत्री अजय जैन बॉबी ने बताया कि क्षमावाणी मिलन समारोह में जैसवाल जैन समाज के 8 से लेकर 14 साल के बच्चों के लिए धार्मिक ड्राइंग प्रतियोगिता, एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए छठवीं से लेकर 12वीं तक प्रत्येक क्लास के दो-दो छात्रों को मेधावी छात्र के रूप में सम्मानित किया जाएगा और कक्षा 10वीं और 12वीं में जैसवाल जैन समाज दिल्ली एनसीआर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को₹31000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹21000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को₹11000 की राशि एवं प्रमाण पत्र देकर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ वे छात्र जिन्होंने हाल ही में ग्रेजुएट एवं मास्टर्स में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है उनको जैसवाल जैन युवाजन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संचालन का उत्तरदायित्व श्रीमती नीरू जैन गणेशनगर दिल्ली को सौंपा गया है । समारोह में सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक रूपेश जैन एंड पार्टी द्वारा एक भव्य प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ होगा, श्रावक श्रेष्ठियों द्वारा मंच उदघाटन, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, जिनवाणी स्थापना की जाएगी ।
जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के सभी सदस्यों ने सकल जैसवाल जैन उपरोचियां समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है ।