जैसवाल जैन प्रतिभा सम्मान 22 दिसंबर को अजमेर में होगा

0
49

मुरैना-अम्बाह सहित 500 प्रतिभाएं होगीं सम्मानित

मुरैना (मनोज जैन नायक) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के होनहार प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को अजमेर राजस्थान में आयोजित होने जा रहा है।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा एवम महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैसवाल जैन समाज की प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान का आयोजन बिड़ला बाटर पार्क अजमेर में आयोजित किया जा रहा । उक्त सम्मान समारोह में अम्बाह, मुरेना, ग्वालियर, गोहद, डबरा सहित देशभर से चयनित 500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों का बहुमान किया जायेगा ।
देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप, सोने की गित्री, सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभाओं को सोने की गिन्नी, अन्य प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक के साथ साथ स्मृति चिन्ह, बैग, छल्ला, पैन, डायरी, बहुरंगी परिचय स्मारिका से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभा सम्मान के संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, सुरेश जैन दिल्ली, रूपेश जैन दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10 एवम कक्षा 12 में 85% या इससे अधिक मार्क्स आने पर, किसी भी प्रान्त में मेरिट लिस्ट में नाम आने पर, इस वर्ष CA, CS या ICWA बनने पर, आई आई टी, क्लेट, आई आई एम, G.MAT मेडिकल की किसी भी परीक्षा द्वारा एडमिशन होने पर, किसी भी ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में विशेष योग्यता आने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रशासकीय एवं शासकीय सेवाओं में चयन होने पर, मेडिकल कॉलेज में पी जी में चयन होने पर, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कोई भी उपलब्धि जैसे खेल, शिक्षा और कोई भी पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त करने पर, ऐसी सभी प्रतिभाओं को विशाल एवम भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है । सम्मान के लिए चयनित प्रतिभाशाली बच्चों और उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को शयनयान का मार्ग व्यय भी प्रदान किया जाता है । सभी के आवास एवम भोजनादि की सभी व्यवस्थाऐं आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं । आवेदन के लिए फार्म का प्रिंट अथवा फोटो कॉपी निकलवा कर भी भेज सकते हैं ।
सेवा न्यास के मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक ने बताया कि देशभर से सजातीय प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है । सेवा न्यास परिवार ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों से अधिकाधिक संख्या में प्रविष्टियां भेजने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here