जैसवाल जैन परिषद कराएगी गिरनार पर्वत की बंदना

0
2

श्रीमहावीरजी में आचार्यश्री वसुनंदी महाराज के सान्निध्य में हुई घोषणा

श्रीमहावीरजी (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन परिषद दिल्ली ने सजातीय बंधुओं को श्री गिरनार पर्वत की बंदना कराने की घोषणा की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में इस आशय की घोषणा की गई और यात्रा संबंधी पोस्टर का विमोचन किया गया ।
परिषद के प्रवक्ता ऋषभ जैन (JNU) एवं सौरभ मुन्नालाल जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां परिषद दिल्ली (NCR) विगत अनेकों वर्षों से सजातीय बंधुओं को जैन तीर्थों की बंदना कराने का पुनीत कार्य करती आ रही है । इस वर्ष भी सभी को दिसंबर 2025 में भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली गिरनार पर्वत सहित पालीताणा, पावागढ़ एवं सोमनाथ तीर्थक्षेत्रों की बंदना कराने घोषणा की गई है । परिषद के अध्यक्ष सुनील जैन मोना जनरेटर दिल्ली के अनुरोध पर तीर्थयात्रा संबंधी घोषणा मुनिश्री शिवानंद एवं मुनिश्री प्रश्मानंद महाराज के मुखरबिंदु से की गई। तीर्थयात्रा की घोषणा होने पर उपस्थित सभी बंधुओं ने करतल ध्वनि से अपनी खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर यात्रा की घोषणा के पश्चात तीर्थयात्रा पत्रिका का विमोचन युवा उद्यमी सजल जैन (महक ग्रुप) दिल्ली, सुनील जैन (परिषद अध्यक्ष), जिनेश जैन (अंबाह), विनय कुमार जैन नोएडा, अशोक कुमार जैन (वर्धमान जनरेटर), रूपेश जैन (मेघा ड्राईफूट), जगदीश प्रसाद जैन (संपादक) आगरा, इंजीनियर भूपेन्द्र जैन (ग्रीन पार्क), ओम प्रकाश जैन शकरपुर एवं अन्य गणमान्य बंधुओं के करकमलों द्वारा किया गया ।
यात्रा संबंधी संपूर्ण जानकारी जैसे यात्रा दिनांक, यात्रा सहयोग राशि, यात्रियों की संख्या, यात्रा बुकिंग प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी से अतिशीघ्र समाज बंधुओं को आगामी दिनों में सूचित किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here