महक ग्रुप परिवार दिल्ली ने किया शिलान्यास
श्री महावीर जी (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में जैसवाल जैन धर्मशाला के सी ब्लॉक का भव्य भूमिपूजन समारोह विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ ।
श्री दिगंबर जैसवाल जैन धर्मशाला के महामंत्री सुबोध जैन हिंडौन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के पावन आशीर्वाद से अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में जैसवाल जैन धर्मशाला का जीर्णोद्वार एवं नवीन निर्माण कार्य तीव्रता से चल रहा है । धर्मशाला के A और B ब्लॉक का कार्य पूर्णता की ओर है। विगत दिवस पूज्य युगल मुनिराज श्री शिवानंद महाराज एवं मुनिश्री प्रश्मानंद महाराज के सान्निध्य में धर्मशाला के सी ब्लॉक का शिलान्यास/भूमिपूजन महक ग्रुप के चेयरमैन गणेशीलाल, सुरेशकुमार, राजकुमार, योगेशकुमार, सजल जैन महक परिवार पूषा रोड दिल्ली के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । भूमिपूजन एवं शिलान्यास की सभी क्रियाएं पंडित मनोज जैन शास्त्री ने संपन्न कराईं। धर्मशाला कमेटी ने शिलान्यास पुण्यार्जक महक ग्रुप परिवार शॉल, श्रीफल, तिलक एवं मणिमाला से सम्मान किया । इस अवसर पर महक ग्रुप परिवार को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । प्रशस्ति पत्र का वाचन प्रतिष्ठाचार्य मनोज शास्त्री अहारजी ने किया ।
* ।
इस अवसर सुनील जैन मोना जनरेटर (धर्मशाला अध्यक्ष), सुबोध जैन हिंडोन (धर्मशाला महामंत्री), जिनेश जैन (अध्यक्ष अंबाह जैन समाज), विमल जैन राजू अंबाह, विनय कुमार जैन नोएडा, अशोक कुमार जैन (वर्धमान जनरेटर), रूपेश जैन (मेघा ड्राईफूट), जगदीश प्रसाद जैन (संपादक) आगरा, इंजीनियर भूपेन्द्र जैन (ग्रीन पार्क), ओम प्रकाश जैन शकरपुर, सतेंद्र जैन साहूला आगरा, कैलाशचंद जैन मुरैना, पदम जैन हाथीपुरा, सौरभ जैन दिल्ली, दीपक जैन गोविंदपुरी, रवि कोटला दिल्ली सहित विभिन्न शैलियों से आए हुए सजातीय बंधु उपस्थित थे ।
दो वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना
जैसवाल जैन धर्मशाला श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुनील जैन (मोना जनरेटर) दिल्ली एवं महामंत्री सुवोध जैन हिंडोन ने संयुक्त रूप से आश्वासन देते हुए बताया कि धर्मशाला का निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों में पूर्ण होने की संभावना है । उन्होंने बताया कि जिस गति से कार्य चल रहा है, उससे हमें उम्मीद है कि दो वर्षों में हम पूरा कार्य कराने में सफल होगें ।
इस अवसर पर जैसवाल जैन परिषद (उपरौचिया) एनसीआर ने वार्षिक यात्रा के तहत गिरनार जी की यात्रा कराने की घोषणा की एवं गिरनार जी यात्रा का पोस्टर विमोचन किया।
मनाया गया क्षुल्लक दीक्षा दिवस
परम पूज्य अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के शिष्य मुनिश्री शिवानंद जी महाराज का क्षुल्लक दीक्षा दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । श्रावकों ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन करते हुए शास्त्रादि भेंट किए । इस अवसर पर विभिन्न नगरों से आए हुए गुरुभक्त मौजूद थे ।