जैसवाल जैन एपीपीएस करेगा परिणय पुस्तिका एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन

0
3

अ.प्र.प्र.स. का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवा भावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में समाजोत्थान के अनेकों बिंदुओं पर चिंतन मनन के साथ सम्पन्न हुआ ।
जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की एक मात्र ऐसी संस्था जिसमें न कोई अध्यक्ष है, न कोई मंत्री है । फिर भी उक्त संस्था ने अपने अल्पकाल में ही समाज में एक मुकाम हासिलकर एक अलग पहचान बनाई है । इस संस्था का एक ही सूत्र है, एक ही उद्देश्य है कि समाज के बच्चे बच्चियां समाज में ही रहें, कही अन्यत्र भटक न जाएं । इस पुनीत कार्य हेतु संस्था के सभी लोग एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी का मूल उद्देश्य समाज के अविवाहित बच्चों के बायोडाटा एकत्रित कर समाजजनों को उपलब्ध कराना है । इस संस्था में संपूर्ण भारतवर्ष की विभिन्न शैलियों से लगभग 200 से अधिक क्षेत्रीय संयोजक हैं।
एपीपीएस के राष्ट्रीय संयोजक अजय जैन शिवपुरी एवं रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल एवम रूपेश जैन उत्तम नगर द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पुरुष और महिला प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि संपूर्ण भारतवर्ष में निवासरत जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के सभी विवाह योग्य बच्चों का संपूर्ण परिचय दिसंबर तक एकत्रित कर पुनः नवीन संस्करण में परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जाना चाहिए । एकीकृत डाटा की पुस्तक प्रकाशित होने से अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए सही जीवनसाथी ढूंढने में आसानी होगी। ग्रीष्मकाल में एक दिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक स्थान पर बैठकर परिवारीजन अपने बच्चों के संबंध निश्चित कर सकेंगे।
सभी क्षेत्रीय संयोजकों द्वारा अभिभावकों को सही और सटीक जानकारी देना विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करेगा।
राष्ट्रीय संयोजक एवं जैसवाल जैन परिणय एप के एडमिन रूपेश जैन दिल्ली ने बताया कि जैसवाल जैन परिणय ऐप को सरल और सुलभ बनाने के साथ-साथ संयोजकों के मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जोड़ना तकनीकी सुविधा को मानवीय सहायता से जोड़ता है। इस ऐप के माध्यम से समाज को बच्चों के संबंध स्थापित करने में काफी मदद मिली है ।
अधिवेशन का शुभारंभ मुस्कान जैन मुरैना के मंगलाचरण से हुआ । ध्वजारोहण श्रावक श्रेष्ठि सुदीप जैन गुरुग्राम, सभा मंडप उद्घाटन गौरव मीनू जैन (कांटे वाले) आगरा, चित्र अनावरण मनोज नेहा जैन कोटा, दीप प्रज्वलन रूपेश नीलम जैन (चांदी वाले) आगरा के कर कमलों द्वारा किया गया । अधिवेशन में सम्मिलित सभी प्रतिनिधियों को उपहार प्रदान किए गए । शिवपुरी के क्षेत्रीय संयोजकों ने सभी के लिए उत्तम भोजन व्यवस्था एवं धौलपुर के क्षेत्रीय संयोजकों ने चरित्रवान कुल्हड़ की चाय का प्रबंध किया ।
अधिवेशन के द्वितीय दिन आसपास के तीर्थक्षेत्रों की बंदना की गई। आयोजन में सम्पूर्ण भारतवर्ष की 32 शैलियों से लगभग 200 प्रतिनिधि मौजूद हुए । इस बार महिला प्रतिनिधियों की मौजूदगी अधिक रही। सभी लोगों ने समाजोत्थान के कार्यों में अनेकों विषयों पर विचार विमर्श किया । सभी लोगों ने एक स्वर में सभी कार्यों पर अपनी सहमति प्रदान की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here