मधुवन, दिल्ली (मनोज जैन नायक) अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन (उपरौचिया) सेवा न्यास द्वारा, श्री सुनील जी मोना जेनरेटर के सौजन्य से तथा मेदांता मेडिसिटी एवं आरु क्लिनिक के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम द्वारा 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से मोना ग्रैंड, मधुवन, दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हृदय रोग, श्वसन रोग, इंटरनल मेडिसिन, हड्डी रोग से संबंधित निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया | शिविर में बीपी, शुगर की जांच, हड्डियों की जांच, फेफड़ों की जांच एवं एक्सरे की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई |
वहीं शिविर के उद्घाटन में सीए कमलेश जैन ने बताया कि “पर हित सरस धर्म नहीं भाई ||” पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है । सभी धर्मों में पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया गया है| आज समाज का एक बहुत बड़ा तबका धनाभाव के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाता है | इस तरह के कैंप में समाज के हर वर्ग के लोग अच्छे हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हैं व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं | इन सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाकर दिल को बहुत ही सुकून मिलता है। इस शिविर में आरु क्लिनिक द्वारा निशुल्क परामर्श व दवाइयां वितरित की गई है जिसकी मैं ह्रदय से सराहना करता हूं |
शिविर श्री सुनील जी ( मोना जेनरेटर) – मनीषा जी, अक्षत जी के सौजन्य से लगाया गया था, सुनील जी बड़े ही धार्मिक व वरिष्ठ समाज सेवी हैं, जैसवाल जैन धर्मशाला महावीर जी के अध्यक्ष हैं, कई सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी हैं, शिविर बहुत ही व्यवस्थित तरीके से लगाया गया था, सभी मरीज डॉक्टर्स की सेवाओं से बहुत ही खुश थे, इस कैंप में शहर के काफी मरीज लाभान्वित होंगे |
शिविर मैं सेवा न्यास के महामंत्री CA कमलेश जैन, भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता, श्री सुदीप जैन, श्री सुनील जैन ( मोना जेनरेटर) , श्री ओम प्रकाश जैन, श्री अशोक कुमार जैन ( वर्धमान जेनरेटर), स्यादवाद युवा क्लब के श्री जिनेन्द्र जैन, श्री सानू जैन CA सौरभ जैन, SYC की बहुत बड़ी टीम व काफी गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे|
सभी लाभान्वित मरीज शिविर की सेवाओं से बहुत ही खुश नजर आ रहे थे, साथ ही साथ समाजसेवी गण भी सेवा करने के लिए प्रेरित हो रहे थे ।