जयपुर शहर के अति विशिष्ट अद्भुत प्रतिभा के धनी श्री जगदीश चंद्र जी जैन राजगढ़ वालों ने कराए विभिन्न धार्मिक कार्य स हर्ष संपन्न

0
220

जयपुर शहर के जाने-माने समाजसेवी देव, शास्त्र, गुरु के परम भक्त श्री जगदीश चंद जी जैन राजगढ़ वालों ने वसुंधरा कॉलोनी टोंक रोड जयपुर के कीर्ति नगर दिगंबर जैन मंदिर के विभिन्न पदों पर रहते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यों में अपना संपूर्ण जीवन व्यतीत कर दिया। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि श्री जगदीश चंद्र जी जैन ने मंदिर समिति प्रबंध कार्यकारिणी में 41 वर्षों तक उच्च पदों पर रहते हुए रहते हुए अपने जीवन काल में अनेक धार्मिक कार्य करवाएं। इन्होंने मंदिर जी के लिए जमीन खरीद कर शिखर तक पूर्ण निर्माण करवाया, वेदी निर्माण करवा कर मूर्ति स्थापित कर वेदी प्रतिष्ठा करवाई, नंदीश्वर दीप एवं पंचमेरू की स्थापना कर भव्य पंचकल्याणक महोत्सव करवाया, जैन भवन (धर्मशाला) की जमीन खरीद निर्माण करवाया, साधु साध्वियों के लिए संत भवन की भूमि खरीद कर निर्माण करवाया, जयपुर शहर के बाहर बसी हुई कॉलोनियों में प्रथम बार कीर्ति नगर में चातुर्मास करवाया जिसके बाद से अन्य कालोनियों में चातुर्मास होने लगे, आपके द्वारा साधु साध्वियों का अनेक बार भव्य समाधि मरण करवाया गया, कीर्ति नगर जैन मंदिर में प्रथम बार मंदिर के दर्शनार्थ हेतु वृद्ध जनों को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, कीर्ति नगर जैन मंदिर के अंदर आने वाले 600 परिवारों को एक सूत्र में बांधकर एक मिसाल कायम की। गोधा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में ऐसे निस्वार्थ भावना से काम करने वाले बिडले ही दो चार व्यक्ति हैं। श्री जगदीश चंद जी जैन आज भी कीर्ति नगर नगर दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति में उच्च पद पर कार्यरत हैं।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here