जयपुर शहर में तीर्थंकर ग्रुप का दसवां स्थापना समारोह हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न
फागी संवाददाता
28 अक्टूबर जयपुर शहर में तीर्थंकर ग्रुप का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की स्थापना 25 अक्टूबर 2015 को हुई थी।इसके स्थापना का समारोह जयपुर के एक जैन रेस्टोरेंट में मनाया गया।कार्यक्रम के शुभारम्भ में सभी सदस्यों ने भगवान
महावीर के चित्र के समक्ष नमोकार मंत्र का पाठ किया कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के बाद दीप प्रज्जवलन श्री के सी जैन-श्रीमती बीना जैन व चित्र अनावरण श्री दिनेश-श्रीमती शैला धाडुका ने किया।इसी समय फेडरेशन इन्दौर व राजस्थान के पदाधिकारी श्री यशकमल अजमेरा- राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,श्री राजेश बडज्याता राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव,श्री अतुल बिलाला सलाहकार राष्ट्रीय महासचिव,श्री राकेश गोदीका-राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राजस्थान रीजन के अध्यक्ष श्री सुनील बज व महासचिव श्री नीरज जैन को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में सभी का तिलक,माला,दुपट्टा,साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्रीमती अनामिका जैन ने करते हुये अध्यक्ष डां.एम.एल जैन “मणि” को इन दस वर्ष की उपलब्धियां बताने के लिए आमंत्रित किया।डां “मणि” ने बताया कि यह ग्रुप स्व.नवीन सेन जैन व स्व.प्रेम चन्द्र छाबडा जी की प्रेरणा से बना।इस ग्रुप की अभी तक 53मीटिंग व 693 नये सदस्य बने हैं।ग्रुप ने दो विदेश यात्राऐं दुबई तथा सिंगापुर,मलेशिया,बैंकाक-पटाया की कराई है।भारत व राजस्थान में अधिकांश बडे तीर्थों की यात्रा करवाई, तथा जयपुर शहर में बडे मंदिरों में प्रोग्राम व आसपास में बने सभी नये मंदिरों के दर्शन कराये हैं।ग्रुप ने केन्द्रीय फेडरेशन के प्रोग्रामों का भी पालन किया है ग्रुप को कोरोना में राष्ट्रीय अवार्ड मिला।कार्यक्रम में अध्यक्ष के भाषण के बाद डां शान्ति जैन मणि व श्रीमती सुशीला काला व सरोज बाकलीवाल ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया अन्त में सचिव सुरेश गंगवाल ने सभी को सुरुचिपूर्ण भोजन के लिए आमंत्रित किया।अध्यक्ष डां मणि ने सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














