जयपुर शहर में वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर में आचार्य श्री 108 शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य हुआ पिच्छिका परिवर्तन समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

0
2

जयपुर शहर में वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर में आचार्य श्री 108 शंशाक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य हुआ पिच्छिका परिवर्तन समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

समाज साधु संतों की गतिविधियों में शत प्रतिशत भागीदारी प्रदान करें कोई भी संत छोटा बड़ा नहीं होता, हर संत को समानता की भावना से देखो, समाज साधु संतों का परिवार होता है

आचार्य शंशाक सागर

फागी संवाददाता

जयपुर 25 नवंबर 2024 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज परम पूज्य संदेश सागर जी महाराज स संघ का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आज भव्यता के साथ आयोजित किया गया इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज ने श्रृद्धालुओं को मंगलमयआशीर्वाद देते हुए कहा की कोई संत छोटा बड़ा नही होता हर संत को समानता की भावना से देखो समाज साधु का परिवार होता है समाज साधु की गतिविधियों में शत प्रतिशत भागीदारी निभाने का संकल्प ले तो जीवन का कल्याण संभवसमाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आचार्य श्री का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम दोपहर 1:15 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर के आचार्य विद्यासागर सभागार भवन में ऐतिहासिक समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ अध्यक्ष एमपी जैन के नेतृत्व में समाज समिति द्वारा गुरु आमंत्रण देकर सभागार भवन के लिए आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर्ता के रूप में जयपुर जैन समाज के वरिष्ठ समाज सेवी,आचार्य श्री के चातुर्मास का मुख्य कलश स्थापना कर्ता अशोक चांदवाड़- श्रीमती शकुंतला चांदवाड़ , पाद पक्षालनकर्ता के रूप में युवा समाज सेवी हिमांशु जैन -श्रीमती शिवानी जैन, चित्र अनावरण कर्ता के रूप में निर्मल शाह – श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती सरोज बड़जात्या, श्रीमती सुमन जैन ,राजकुमार जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज श्रेष्ठियों द्वारा पूज्य गुरुदेव की विधि विधान से संगीतमय पूजन प्रतिष्ठाचार्य प्रद्युम्न जी शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुई कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने बताया कि मंगलाचरण के रूप में सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेश जैन टीटी ने मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा शुभारंभ किया, पूज्य गुरुदेव को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री अशोक जी चांदवाड़ को एवम मुनि श्री संदेश सागर जी महाराज को मानसरोवर महिला मंडल को प्राप्त हुआकार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन सोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत एम पी जैन, राजेंद्र सोनी, कैलाश सेठी, विनेश सोगानी, मुकेश कासलीवाल,अनील जैन सोडा, अनील दीवान, वीरेश जैन टीटी, नरेन्द्र कासलीवाल, सुरेश जैन बांदीकुई, तारा चन्द वैद ,पदम चंद जैन भरतपुर, गिरिश जैन, निर्मल शाह, कमल गोदिका ,संतोष कासलीवाल, सुशीला टोंग्या, बीना जैन, अंजू जैन, प्रीती सोगानी, अर्चना सोनी, नीतू जैन सोडा, कनक लता जैन ने किया कार्यकारिणी सदस्य वीरेश जैन टीटी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने अपनी भावना के अनुरूप श्रेष्ठी श्रावक अजित- अंजू जैन एवम अविनाश जैन को अपनी पिच्छिका प्रदान की एवं पूज्य गुरुदेव को पिच्छिका प्रदान करने का सौभाग्य अशोक चांदवाड़ -श्रीमती शकुंतला चांदवाड़, मुनि श्री संदेश सागर जी महाराज को जैनेंद्र जी- निर्मला की पाटनी को प्राप्त हुआ भाग्योदय कलश नवीन जैन- राजकुमार जैन को प्राप्त हुआ भगवान महावीर आराधना मंगल कलश विनेश- प्रीती ,अनुष्ठा, आरव सोगानी को प्राप्त हुआ सभी गुरु भक्तों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
उप संगठन मंत्री मुकेश कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती राकेश- संध्या गंगवाल, महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल संघी ,कोषाध्यक्ष महेश काला, प्रसिद्ध समाज सेवी राजस्थान जैन युवा महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानचंद झाझरी, अनोखी पत्रिका के प्रधान संपादक मनीष वैद , युवा समाजसेवी विनोद जैन छाबड़ा, विनोद जैन कोटखावदा सुधीर गंगवाल ,जैन ग़जट के राजा बाबू गोधा, सतीश काला सहित सभी पदाधिकारियों ने गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here