महावीर पब्लिक स्कूल, जयपुर में आयोजित क्षमापना समारोह में मुख्यमंत्री ने किया तपस्वियों का अभिनंदन
फागी संवाददाता
जयपुर,: 22 सितम्बर राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा आयोजित महावीर पब्लिक स्कूल में जयपुर में विराजित सभी दिगम्बर जैन संतों के पावन सानिध्य में भव्य तपस्वी एवं त्यागिवृतियो का सम्मान एवं क्षमापना समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जैन समाज के मिक्की बडजात्या ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जोबनेर जैन समाज से दो प्रमुख तपस्वी भी शामिल रहे।समारोह में जोबनेर जैन समाज के श्री अमित छाबड़ा को उनके सोलह कारण उपवास के लिए तथा श्रीमती ललिता देवी बड़जात्या को उनके दस लक्षण तप के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदान किया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में तपस्वियों के कठिन साधना और धार्मिक आस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धर्म और नैतिकता के प्रति जागरूकता फैलाते हैं। इस अवसर पर जयपुर जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, साधु-संत त्यागिवृति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सभी सम्मानित तपस्वियों को जैन समाज की ओर से विशेष पुरस्कार और स्मृति चिन्ह,चाँदी की माला एवं शॉल , दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान