फागी संवाददाता
जयपुर शहर में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल का 21 जुलाई 2025 को शपथ ग्रहण समारोह है हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ जीव दया के अंतर्गत आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के भावानुसार गोरक्षा संवर्धन हेतु चारा गुड रोटी खिलाकर किया , तत्पश्चात सभी बहनों ने सुरभि सदन में आकर मंगलाचरण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसमें पूरे जयपुर शहर से 800 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाईइस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं संत सुधा सागर आवासीय कन्या महाविद्यालय की अधिष्ठात्री श्रीमती शीला जैन डोडिया ने की समारोह में श्रीमती नीना पहाड़िया, डा निधी पाटनी , श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती किरण बगड़ा श्रीमती शकुंतला चांदवाड, श्रीमती नीतू मुशर्रफ , श्रीमती शकुन जैन, श्रीमती सविता बगड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर चार चांद लगाएं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, और राधा निकुंज संभाग के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुति दी गई ! कार्यक्रम में समाजसेवी पदम बिलाला ने बताया कि
जयपुर शहर महापौर श्रीमती कुसुम यादव ने समारोह में उपस्थित होकर महिलाओं का आत्मबल बढ़ाया ,उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की! मोटीवेशनल स्पीकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सौरभ जैन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की नारायणा हॉस्पिटल की डायरेक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती निधि पाटनी ने महिलाओं को कैंसर के लक्षण कारण बचाव व उपचार के संबंध में जानकारी दी
सावन सुंदरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 40 महिलाओं ने भाग लिया ! इस प्रतियोगिता में पांच राउंड में सामान्य ज्ञान, धार्मिक ज्ञान, वेशभूषा, आदि के आधार पर श्रीमती रुचिका कासलीवाल को “सावन सुंदरी” के खिताब से नवाजा गया ! श्रीमती जोली जैन व श्रीमती पुरवई जैन रनर अप रही ,श्रीमती विनीता बोहरा के द्वारा “लहरिया स्पेशल हाउजी” खिलाई गई,जिसमे विजेताओं को पुरस्कार दिए गए,
समाज में समन्वय सद्भावना संगठित करने वाली महिला कर्मठ महिलाओं ने सहयोग दिया, उन 51 महिलाओं का नारी गौरव से तिलक ताज माला दुपट्टा साड़ी व प्रशस्ति देकर सम्मान किया गया ! इन सभी महिलाओं को सम्मान व गर्व का अनुभव हुआ
समाज के सम्माननीय पुरुष अतिथि श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अध्यक्ष श्री एस के जैन, प्रमोद पहाड़िया, उत्तम चंद पाटनी , सुरेश कासलीवाल, दर्शन बाकलीवाल , विनोद छाबड़ा, समाचार जगत से शैलेश गोधा , सुधांशु कासलीवाल ,उमरावमल संघी, पदम जैन बिलाला, अशोक पांडया, अरुणकोडीवाल, प्रदीप जैन लाला, विनोद कोटखावदा, ज्ञानचंद झांझरी, राजेंद्र के शेखर, मनीष बैद, महेश चांदवाड, दिनेश गंगवाल, कमल छाबड़ा , विजय सोगानी ,आदि की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही ,अजमेर से श्रीमती मधु पाटनी , कार्यक्रम में भीलवाड़ा से श्रीमती मृदुला जैन , बांसवाड़ा से श्रीमती जय श्री जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुई,इधर अंचल कोषाध्यक्ष श्रीमती विद्युत लुहाडिया ने बताया कि सांगानेर पूर्वी संभाग के द्वारा कार्यक्रम में हास्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। चल वैजयंती पुरस्कार सांगानेर पूर्व संभाग को उनकी योग्यता के आधार पर दिया गया। जयपुर कैपिटल युवा संभाग के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई राजस्थान अंचल अध्यक्ष श्रीमती शालिनी बाकलीवाल ने कुशल मंच संचालन किया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ वंदना जैन ने सभी का आभार / धन्यवाद व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान