जयपुर शहर में रत्नत्रय महिला जागृति संघ द्वारा कच्ची बस्ती में असहाय बच्चों एवं महिलाओं को ऊनी वस्त्रों का किया वितरण

0
3

जयपुर शहर में रत्नत्रय महिला जागृति संघ द्वारा कच्ची बस्ती में असहाय बच्चों एवं महिलाओं को ऊनी वस्त्रों का किया वितरण

फागी संवाददाता
17 दिसम्बर

जयपुर शहर में रत्नत्रय महिला जागृति संघ द्वारा कच्ची बस्ती में असहाय बच्चों एवं महिलाओं को ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया कार्यक्रम में महिला जागृति संघ की संस्थापक शालू बाकलीवाल ,सरिता जैन, पूनम सेठी ,रेखा पाटनी, प्रियंका पाटनी, तथा सुमन जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा यह कार्यक्रम दुलार फाउंडेशन के अंतर्गत संपन्न हुआ आशा है आगे भी हम इसी तरह सामाजिक रचनात्मक कार्यों में साथ-साथ मिलकर हम सहभागिता करते रहेंगेयह कार्यक्रम एक यादगार रूप में हमारे समूह की पहचान और सशक्त बनाने वाला कार्यक्रम रहा इस कार्यक्रम की सह संयोजक मैना बड़जात्या एवं शालिनी जैन ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से संचालित किया वर्तमान में दुलार फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति निगोतिया
तीन कच्ची बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर रहीं हैं इस अवसर पर रत्न त्रय ग्रुप की संस्थापक –
शालू बाकलीवाल, प्रियंका पाटनी, सरिता जैन, पूनम सेठी सुमन जैन रेखा पाटनी मौजूद थी इस ग्रुप की
कार्यकारणी सदस्या
श्रीमती कविता जैन ने अपने जन्म दिन के शुभ अवसर पर बच्चों को अल्पाहार दिया उक्त कार्यक्रम में सभी सदस्याओं का बहुत-बहुत सहयोग रहा।कार्यक्रम समापन के बाद शालू बाकलीवाल ने सभी सहयोगियों सहित प्रीति जी जैन का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here