जयपुर शहर में रेडियो मार्केट निवासी श्री गजानंद काला, नितिन जैन ने झर का तेला कर श्रीजी से की सुख समृद्धि की कामना
फागी संवाददाता
जयपुर शहर में रेडियो मार्केट कालों का मंदिर में गजानंद जी काला -प्रदीप जी काला -नितिन जी-महेंद्र जी जैन को झर का तेला करने के उपलक्ष में मंदिर जी में समाज बंधुओं द्वारा सम्मानित किया तथा बेंड बाजों के द्वारा महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए इनके निजी आवास पर ले जाया गया, समाज द्वारा सहर्ष तेला सम्पन्न होने की बहुत-बहुत अनुमोदना की गई ।
राजाबाबू गोधा गजट संवाददाता राजस्थान