फागी संवाददाता
जयपुर शहर में मीना देवी ट्रस्ट द्वारा दश लक्षण महापर्व के शुभ अवसर पर मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट एवं जैन सोशल ग्रुप मानसरोवर के संयुक्त तत्वाधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन की पूजनीय माताजी परम श्रद्धेय स्व. श्रीमती कंचन बाई जी जैन की पुण्यतिथि पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए श्रीमती कंचन देवी जैन सरल स्वभावी, मृदुभाषी , देव, शास्त्र, गुरु में परम आस्था रखने वाली ममता मयी मां की 37 वीं पुण्य स्मृति पर दुर्गापुरा गौशाला में गायों को गुड,चारा खिलाया गया जिसमें श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस राजावत फॉर्म के महामंत्री सौभाग मल जैन, जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष एवं जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य विनोद जैन, (शास्त्री), देवेंद्र गंगवाल ,सेन समाज के श्री अनिल सेन एवं कई सदस्यों सहित दुर्गापुरा गौशाला में गायों को चारा और गुड वितरण किया गया,मीना देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन, गायों को गौशाला में चारा वितरण, पक्षियों को चुग्गा दाना,एवं मानव सेवार्थ में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क रक्त की व्यवस्था भी की जाती रही है।