जयपुर शहर में कुन्द कुन्द सरस्वती पुस्तकालय के लिए प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथ भेंट किए

0
1

फागी संवाददाता ————————-
जयपुर शहर में दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग के अन्तर्गत कार्यरत जिनवाणी संवर्धन केन्द्र के संयोजक हीरा चन्द बैद, सम्भाग के अध्यक्ष: उमरावमल संघी, महामंत्री मनीष बैद, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोदी, पूर्व अध्यक्ष डा. राजेन्द्र कुमार जैन, निर्मल संघी ने संयुक्त रूप से पंडित टोडरमल स्मारक भवन में चल रहे 48 वें आध्यात्मिक शिक्षण शिविर में पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल, पंडित टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के प्राचार्य शांति कुमार पाटिल, उपाप्राचार्य: पंडित जिन कुमार शास्त्री, मुख्य प्रबंधक पंडित पीयूष शास्त्री व पंडित जिनेन्द्र शास्त्री को कुन्दकुन्द सरस्वती पुस्तकालय के लिए 150 से 200 वर्ष प्राचीन पचास से अधिक हस्तलिखित ग्रंथ भेंट किए ।संम्भाग के अध्यक्ष उमरावमल संघी ने बताया कि जिनवाणी संवर्धन केन्द्र के संयोजक हीरा चन्द बैद को विभिन्न स्थानों से प्राप्त अनुपयोगी धार्मिक पुस्तकों में येहस्तलिखित ग्रंथ प्राप्त हुए हैं ।पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल ने इन ग्रंथों की प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन हस्तलिखित ग्रंथों को संरक्षित कर डिजिटलाइजेशन कर शौधकर्ताओं की सुविधा के लिए वैबसाइट पर अपलोड किया जायेगा एवं ‍आवश्यकतानुसार छपाकर स्वाध्याय प्रेमियों को वितरित किए जाएंगे।
समारोह से पूर्व इन पाण्डुलिपियों को पलासनायुक्त थालियों विराजमान कर भक्ति भाव से चंवर करते , नृत्य करते, झूमते हुए शोभा यात्रा के रूप में मंच तक लाया गया, शोभा यात्रा में वीतराग विज्ञान महिला मण्डल की अध्यक्ष सुशिला जैन, कोषाध्यक्ष रेणू सेठी, रचना बैै‍द , अचरजकंवर ओसवाल, संगीता सोनी भी ग्रन्थ लेकर चल रही थी ।संयोजक हीरा चन्द बैद ने जिनवाणी संवर्धन केन्द्र की गतिविधियों व कार्यप्रणाली से अवगत कराया ।बैद ने बताया कि अभी तक सैंकड़ों की संख्या में हस्तलिखित ग्रंथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी द्वारा जयपुर के मालवीय नगर मे संचालित जैन विद्या संस्थान, अपभ्रंश साहित्य अकादमी, प्राकृत भारतीय के अलावा अनेक पुस्तकालयों, मन्दिरों में व विषय के विशेषज्ञों, विद्वानों , प्रतिष्ठाचार्यों , सर्वोदय अहिंसा को भेंट की गई है ।अन्त में पंडित जिन कुमार शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here