फागी संवाददाता
[जयपुर], [02/12/2024]
जयपुर में कैलाश विमल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का आज वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर के पास सरकारी स्कूल में भव्य समारोह के साथ उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर 45 बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये ट्रस्ट के संस्थापक श्री अशोक कुमार कासलीवाल (अध्यक्ष) ,सतीश कुमार कासलीवाल (मंत्री) एवं रोहित कासलीवाल (कोषाध्यक्ष) ने कहा कि वे समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं और रहते रहेंगे हम इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों श्री एम.पी. जैन (अध्यक्ष वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर), भामाशाह निर्मल काला,सुरेश चंद जैन, संतोष कासलीवाल, पवन कुमार जैन, राहुल कासलीवाल, अभिषेक जैन, युवा परिषद के अशोक जैन (अध्यक्ष) पारस जैन बोहरा (महामंत्री), रवि गोदिका ,सुनील गंगवाल,जिनेश जैन,लोकेश सोगानी,सुनील गोधा,चेतन जैन, बाबूलाल बिंदायका,विनोद जैन, पूजा जैन ने ट्रस्ट के उद्देश्यों की सराहना की और इसके सफल संचालन की कामना की।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान