फागी संवाददाता
14 सितम्बर
जयपुर शहर में जेएसजी कीर्ति ग्रुप की अगुवाई में ग्रुप अध्यक्ष श्री अतुल- प्रियंका जी पाटोदी के नेतृत्व में अयोध्या धाम की धार्मिक यात्रा हर्षोल्लास पूर्वक की गई
कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य श्री रजनीश अजमेरा ने बताया की इस यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का गांधी नगर रेल्वे स्टेशन पर ग्रुप सचिव अपूर्व जी-रुचि जैन एवं ग्रुप संयुक्त सचिव प्रियंका-भाग्येश छाबड़ा ने सभी यात्रियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया,
कार्यक्रम में ग्रुप सरंक्षक श्री राजकुमार जी-रीटा जी ,उपाध्यक्ष रीना जी -विनित जी गोदिका द्वारा यात्रा के दौरान आवास, भोजन आदि की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर की गई थी , उक्त कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य रजनीश जी -विभा जी अजमेरा, अमित जी – सुरभि काला, सुमेर जी -अंजना जी, नीरज जी-अंजलि जी , विजय जी -एकता जी पांड्या, ईश्वर जी-सुमन जी , कैलाश जी -उषा जी सोगानी जी का जबरदस्त सहयोग रहा तथा इस यात्रा को यादगार एवं अविस्मरणीय बनाया और भविष्य में ज्यादा सुखद बनाने का निर्णय लिया गया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान