पूरे देश से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
फागी संवाददाता
जयपुर | 10 जुलाई –
जयपुर शहर में कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवासरत श्रुत संवेगी महाश्रमण आदित्य सागर महाराज ससंघ का पावन वर्षायोग 2025 का चातुर्मास स्थापना समारोह बडी धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मौके पर पूरे देश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन एवं मंत्री जगदीश ने बताया कि महावीर नगर के डालडा फैक्ट्री रोड स्थित रामनिवास पैलेस में दोपहर 1.00 बजे से आयोजित इस भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह का शुभारंभ समाजश्रेष्ठी भंवर लाल अशोक जैन दुबई वालों द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। भक्तिमय नृत्य के साथ महिलाओं ने तथा मुनि अप्रमित सागर ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात भगवान पार्श्वनाथ एवं आचार्य विशुद्ध सागर मुनिराज के चित्र का अनावरण के बाद दीप प्रज्वलन किया गया, कार्यक्रम में समाजश्रेष्ठी कुशल – मधु ठोलिया परिवार द्वारा पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किया गया। अतिथियों एवं मंदिर कमेटी द्वारा श्री फल भेंट करने के बाद मंदिर कमेटी एवं चातुर्मास कमेटी की ओर से सम्मान किया गया।
चातुर्मास समिति के परम संरक्षक राजीव जैन गाजियाबाद के मुताबिक
इस मौके पर मंत्रोच्चार के साथ स्वर्ण एवं रजत जडित 70 कलशों की स्थापना की गई। कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में स्थापित पावन विशुद्ध ज्ञान वर्षायोग का
प्रथम मंगल कलश का पुण्यार्जन दीक्षांत हाडा परिवार ने लिया। चातुर्मास के द्वितीय मंगल कलश महेंद्र जैन उपाध्यक्ष-समर्पण समूह
मछरदानी परिवार म.प्र.,
तृतीय मंगल कलश
विमल कुमार जैन
चतुर्थ मंगल कलश
अशोक पाटनी परिवार (कोटा) एवं पंचम मंगल कलश शीतल अनमोल कटारिया परिवार ने लिया।चातुर्मास स्थापना के इस मौके पर मुनि आदित्य सागर ने अपने प्रवचन में चातुर्मास करने का उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बुजर्गों तक धर्म की प्रभावना में करना है। प्रभावना जब होती है जब श्रावक में संस्कार पैदा हो जाते है । साधु की पहचान भीड़ से नहीं होती, उसकी साधना और चर्या से होती है।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा,अशोक चांदवाड, अशोक जैन नेता, मनोज सोगानी, मनोज झांझरी, कमल बाबू जैन, मुकेश सोगानी, महेन्द्र सेठी, चेतन जैन निमोडिया जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय के राजनारायण शर्मा, प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी गर्ग, जैन युवा महासभा के जिनेश जैन तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा आदि ने श्रीफल भेट कर आचार्य श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।आशीर्वाद प्राप्त किया। चातुर्मास कमेटी के संरक्षक राजीव जैन गाजियाबाद,
मंदिर कमेटी के प्रेम कुमार जैन, जगदीश जैन, अरुण काला, सुरेन्द्र जैन, राज कुमार छाबड़ा, आशीष बैद, अखिलेश गंगवाल,रविन्द्र बिलाला आदि ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।
कार्यक्रम में मुनि श्री ने बताया कि सभी को अपने जीवन में गुरु अवश्य बनाना चाहिए , जिसके जीवन में गुरु नहीं उसके जीवन में पूर्णता नहीं , आप गुरु पर समर्पित हो जाओ और देखो आपको गुरु किस तरह मार्ग प्रसत करता है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान