फागी संवाददाता
जयपुर शहर में 12 मई 2025 को जैन सोशल ग्रुप कीर्ति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह है कानोता कैंप रिसोर्ट में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में श्री पारस कुमार जैन वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण समिति नगर निगम हेरिटेज जयपुर के चेयरमैन के द्वारा अतुल पाटोदी को अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई, ग्रुप के अन्य पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्यों को ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन एवं परामर्शक श्री रमेश पाटनी द्वारा शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में ग्रुप द्वारा मदर्स डे पर बच्चों की चित्रकला का आयोजन भी आयोजित किया गया साथ ही मदर्स डे पर स्पेशल तम्बोला का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ग्रुप कार्यकारिणी सदस्य श्री रजनीश- श्रीमती विभा अजमेरा द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यों को आकर्षक उपहार वितरित किए गए। मीनाक्षी -योगेश गंगवाल, एवं मयंक -प्रीति जैन उक्त कार्यक्रम के संयोजक थे। ग्रुप की संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका छाबड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान