जयपुर शहर में जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा पूल पार्टी का किया आयोजन

0
5

फागी संवाददाता

जयपुर में जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा सनराइज ड्रीम वर्ल्ड रिसॉर्ट एंड वॉटर पार्क में 23मई को पूल पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रुप के सचिव कमलेश चांदवाड ने बताया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी दंपत्ति सदस्यों का तिलक, दुपट्टा लगाकर ढोल एवं वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया गया,कार्यक्रम में दंपत्ति सदस्यों एवं बच्चों ने पूल , स्लाइड्स, रेन डांस का भरपूर आनंद लिया, ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टार्टरस एवं शाम को सभी के लिए शानदार भोजन व्यवस्था की गई ग्रुप द्वारा कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए वाटर पुल गेम्स कैमल राइडिंग स्केरी हाउस कैरम आदि विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए गए रिसॉर्ट में ऑक्सीजन वेली का भी शानदार मजा दंपत्ति सदस्य एवं बच्चों ने लिया ।कार्यक्रम में नॉर्दर्न रीजन के चेयरमैन एवं ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजीव जी पाटनी एवं ग्रुप अध्यक्ष अमर चंद दीवान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ग्रुप में नए जुड़े दंपत्ति सदस्यों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रतीक- पूजा जैन एवं अल्पना- जितेंद्र जैन सह- संयोजक सुरेश -नेहा जैन, अंकित- टीना जैन, गुंजन- मनोज जैन अनिल रीना जैन थे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here