जयपुर शहर में जैन पाठशाला जनकपुरी का वार्षिक उत्सव मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
4

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की शिक्षाप्रद लघु नाटिका – “अपने अपने कर्मों का फल”

पाठशाला के 95 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

फागी संवाददाता

जयपुर- 12/10/24 जैन पाठशाला जनकपुरी का द्वितीय वार्षिक उत्सव दिनांक 12 अक्टूबर शनिवार को जिनालय परिसर में धूम धाम से मनाया गया । पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम् जैन बिलाला ने बताया कि उत्सव में
मंगलाचरण , विद्यार्थियों द्वारा लघु प्रस्तुतियों सहित अन्य कई कार्यक्रमों के अलावा पाठशाला का कार्य विवरण ,पाठशाला के बच्चों को उपस्थिति का पुरस्कार ,पाठशाला के बच्चों को दर्शन पाठ व चोबीस तीर्थंकर के नाम मय चिन्ह बताने पर पुरस्कार दिये गये कार्यक्रम में संयोजक राजेंद्र ठोलिया व सुरेश शाह के अनुसार श्रमण संस्कृति संस्थान के द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण 63 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।संरक्षक सुनील अलका सेठी , राकेश उर्मिला जैन व प्रियंका जिनेंद्र बाकलीवाल ने कहा कि कार्यक्रम में चित्र अनावरण जे के जैन लाड देवी ने , दीप प्रज्वलन राजेंद्र छाया ठोलिया ने व जिनवाणी स्थापित विनय वर्षा सेठी ने किया कार्यक्रम में मुख्य संयोजक पदम् जैन बिलाला ने पाठशाला के बारे में बोलते हुए कहा कि द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम में रिकॉर्ड 101 विद्यार्थियों का पंजीकरण हो गया है तथा पाठशाला ग्रुप में 43 छात्र पंजीकृत है | पाठशाला का वर्ष में एक धार्मिक भ्रमण सहित कई अन्य शिक्षाप्रद कार्यक्रम होते है ।पाठशाला का परिणाम 100% रहता है ।संरक्षक राकेश जैन के अनुसार शुभ मांगलिक भावनाओं के साथ मंगल कलश स्थापना किरण शिखर चन्द जैन द्वारा की गई ।उत्सव में वर्षा सेठी , छाया ठोलिया ने अपने विचार रखे ,मन्दिर समिति के देवेंद्र कासलीवाल, सोभाग मल अजमेरा,मिश्री लाल, धन कुमार शाह , नवीन सेठी , महेश काला , कमलेश पाटनीं , ज्ञान चंद जैन , अमित शाह , प्रतीक़ जैन , डा० इंद्र कुमार , सोहन लाल जैन , रमेश जैन मिठड़ी , शकुन्तला बिंदायक्या , सुशीला कोठारी ,कनिका जैन आदि की उपस्थिति रही ,सभी द्वारा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका -“अपने अपने कर्मों का फल सबको मिलता है”की तथा अर्चना प्रिया की प्रस्तुति भाव बदलाव के साथ बच्चों के डांडिया मंगलाचरण की सराहना की गई ।कार्यक्रम का जिनवाणी स्तुति के साथ समापन हुआ ।सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here