जयपुर शहर में गौशाला में जीवदया कल्याण कार्य हुआ सम्पन्न

0
2

फागी संवाददाता
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद परिवार प्रतापनगर सम्भाग,सांगानेर, जयपुर के द्वारा इस माह का अतुल्य जीवदया कल्याण सेवार्थ कार्य सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में जबरदस्त उत्साह उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में युवा परिषद परिवार के सदस्यों का उत्साह-लगन-उमंग इस कार्यक्रम के प्रति देखते ही बन रहा था,प्रातः कालीन बेला से ही परिवार के परिवार ग्रुप के रूप में कार्यक्रम में शामिल होते रहे,,खासकर छोटे छोटे बच्चो ने पहली बार गौशाला में अपने अपने नन्हे हाथों से जीवदया के इस गौ-दान एवम चुग्गा दाना पुण्य परोपकार अर्पण कार्य मे सहभागिता से इस कार्यक्रम को पावन किया एवम स्वयं के हाथों से गौमाता की सेवा की ।गौसेवा कार्यक्रम के संयोजको विवेक जैन चौधरी,संजय जैन अजमेरा,प्रदीप जैन वैद मंडावरी ने विगत दिनों से ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कमर कस ली थी,उनके एक नए अनूठे प्रयासों से ही पहली बार इस कार्यक्रम में हर घर से 05 रोटी लाने का संकल्प निर्धारित किया गया,सभी ने बढचढकर इस कार्यक्रम में अपने अपने घर से 05 रोटी स्वयं के हाथों से–अपने बच्चो के हाथों से गाय माता को ह्र्दयमन से अर्पण की,,गौ-दान के साथ ही नव निर्मित चुग्गा दाना परिसर में सम्पूर्ण युवा परिषद परिवार ने पक्षियों के लिए स्वयं के हाथों से चुग्गा दाना की व्यवस्था की एवम हाथों पर कबूतरों को सहलाकर उनको समर्पण सम्भाव से चुग्गा दाना खिलाया,,युवा परिषद परिवार के सदस्यों ने गौशाला परिसर में ही दिनेश जी बड़जात्या के युवा नेतृत्व में “”बारह भावना का पाठ”” मुखारबिंद से किया।कार्यक्रम के पश्चयात सभी सदस्यों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था एवम ठंडी- ठंडी गाय की छाछ की व्यवस्था भी की गई,,सभी ने इस कार्यक्रम के बेहतर संयोजन के लिए एवं ऐसे पुण्य परोपकार कार्यो के लिए संयोजको एवम युवा परिषद परिवार की सम्पूर्ण कार्यकारिणी का धन्य धन्य ह्र्दयमन से आभार व्यक्त किया।
सभी उपस्थित जन समूह सदस्यों ने आगे भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने हेतु–अपना अपना संकल्प समर्थन प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत मे युवा परिषद परिवार प्रतापनगर सम्भाग के अध्यक्ष अनिल पाटनी ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यजन का ह्र्दयदिल से नमन आभार व्यक्त किया एवं इस जीवदया कार्यक्रम की अपार सफलता के सफलतम संचालन के लिए सभी संयोजको को ह्र्दयमन से पुण्य धरापथ सा आभार प्रदान किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here