जयपुर शहर में दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान की ओर से शहर के जैन मंदिरों में शिविरों का हुआ उदघाटन

0
9

फागी संवाददाता

राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में धार्मिक शिविरों की बह रही है गंगा कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेवी सुधीर बाकलीवाल लाली ने बताया श्री 1008 मुनि सुब्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर कल्याण नगर , टोंक रोड पर 16 – 05 – 2025 को प्रातः 8:00 बजे सकल समाज की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ जुलूस के साथ हुआ अति उत्साह के साथ शिविर का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में शरद – बीना जी गोधा के द्वारा कलश स्थापना एवं दीप प्रज्वलित, श्रीमान सुशील – मंजू जी अजमेरा ,दुलीचंद _ आशा जी परिवार के द्वारा चित्र अनावरण किया गया कार्यक्रम मंदिर कमेटी एवं सभी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक नारे लगाऐं एवं बहुत सुंदर प्रस्तुति दी
विद्वान प्रदीप भैया जी का सम्मान किया गया
हम सब मिलकर पूर्ण प्रयास करेंगे की हम शिविर को अति सफल बनाएं और ज्यादा से ज्यादा धर्म की प्रभावना करें ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here