समारोह गौरव प्रसिद्ध समाज सेवी उत्तमकुमार जी -श्रीमती सरोज देवी पांड्या की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न
फागी संवाददाता
जयपुर शहर में दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान आंचल द्वारा आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान अंचल अध्यक्ष अनिल जैन एवं महामंत्री महावीर बाकलीवाल ने अवगत कराया कि दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल एवं महिलांचल द्वारा दशलक्षण महापर्व सम्मान समारोह 2025 का आयोजन श्री शान्ती नाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 3 मालवीय नगर के उपस्थित समाज श्रेष्ठी, महासमिति के पदाधिकारीगण समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगणों, मन्दिर प्रबंध समिति, महिला मंडल, युवा मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति से खचाखच भरे सभा भवन में गरिमापूर्ण रूप से भव्यता लिए हुए सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में समारोह मुख्य संयोजक राजेश बड़जात्या एवं राकेश गोदिका ने अवगत कराया कि समारोह की अध्यक्षता विपिन जी सर्राफ मेरठ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने की, कार्यक्रम में समारोह गौरव के रूप में प्रसिद्ध समाज सेवी राजस्थान अंचल के निवर्तमान अध्यक्ष उत्तमकुमार जी -श्रीमती सरोज देवी पांड्या, चित्र अनावरण कर्ता समाज श्रेष्ठी जतन जी विद्या जी सेठी, दीप प्रज्वलन कर्ता शिरोमणि संरक्षक सदस्य एवं समाज श्रेष्ठी मुकेश जी पांड्या गंगापुर वाले, की गौरवमई उपस्थिति रही तथा प्रमुख समाज सेवी मुख्य अतिथि अनिल जी जैन पाटनी दुर्गापुरा वाले तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मृदुला जी पांड्या, महावीर नगर ने अमूल्य गौरवमयी सहयोग प्रदान किया , महिला अंचल अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जैन एवं महिला अंचल मंत्री श्रीमती सुनीता गंगवाल ने बताया कि सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत, अभिनन्दन , माला , दुपट्टा पहनाकर, साफा लगाकर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर, गौरवमई सम्मान महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, कार्यक्रम में कार्याध्यक्ष राजेश बड़जात्या एवं कोषाध्यक्ष रमेश सोगानी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मंच आमंत्रण, मंगलाचरण भक्तामर के 26 वे श्लोक , स्वागत गीत रिद्धिमा जैन मुरलीपुरा द्वारा , अतिथि स्वागत, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन , समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत राजस्थान अंचल के अध्यक्ष श्री अनिल जैन आईपीएस रिटायर्ड ने अपने स्वागत भाषण में महासमिति के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम वर्ष के रूप में मनाया जायेगा तथा राजस्थान अंचल में हुये कार्यक्रमों की जानकारी दी उसके पश्चात राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विपिन जी सर्राफ मेरठ ने राष्ट्रीय स्तर पर महासमिति द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक स्तर पर दिए गए योगदान के सन्दर्भ में अवगत कराया, अंचल निवर्तमान अध्यक्ष उत्तम चंद जी पांड्या ने नए सदस्य बनाने पर जोर दिया , दशलक्षण पर्व पर विभिन्न मंदिरों से पधारे प्रबंध समिति, युवा मंडल, महिला मंडलों का स्वागत एवं अभिनन्दन क्रम में 41 मंदिरों , 18 झांकियों एवं 36 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजकों का गौरवपूर्ण सम्मान अभिनन्दन महासमिति संभाग अनुसार सर्वश्रेष्ठ, श्रेष्ठतम, श्रेष्ठ, का निर्णायक समिति द्वारा चयन कर प्रशस्ति, स्मृति चिन्ह प्रदत कर किया गया, महासमिति राजस्थान अंचल के उल्लेखनीय कार्यों में सहयोग करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओ का ओजस्वी सम्मान प्रशस्ति-पत्र प्रदत कर किया गया, महासमिति के नए बने विशिष्ट सदस्यों तथा धार्मिक झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अवलोकन समिति के समन्वयक निर्मल संघी, संयोजक डॉ नमोकार जैन का सम्मान किया गया तथा अन्त में अंचल महामंत्री महावीर बाकलीवाल ने सभी आगंतुक महानुभाव, विशेषकर अजीत जी बड़जात्या संभागीय अध्यक्ष मालवीय नगर संभाग, मालवीय नगर मन्दिर प्रबंध समिति का धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान