तीर्थ यात्रा में 24 बसों में 800 यात्रियों ने किया धर्म लाभ प्राप्त
फागी संवाददाता
भारतीय जैन युवा परिषद की अगुवाई में जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर पावन चातुर्मास 2024 में चल रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन के तहत 25 अगस्त को विभिन्न साधु संतों, मुनि राजों, आर्यिकाओं के दर्शनार्थ 24 बसों के द्वारा करीब 800 लोगों को दर्शन कराए गए! कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र बोहरा लाखना एवं संयोजक विनोद जैन लदाना ने जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को बताया की उक्त यात्रा का शुभारंभ थडी मार्केट जैन मंदिर से किया गया, जिसमें समाज श्रेष्ठि वीर सेवक मंडल के अध्यक्ष श्री महेश काला, श्री विनय सोगानी, ड़ा राजीव जैन ,श्री सुभाष पाटनी एवं थडी मार्केट जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री पवन जैन ने जैन ध्वज लहराकर जयकारों के साथ इस यात्रा को रवाना किया, कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री रवि रांवका ने अवगत कराया उक्त यात्रा दल शहर के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए बिलवा जैन मंदिर पहुंचा जहां पर सभी भक्तों को दर्शनों के साथ-साथ भव्य जैनेश्वरी दीक्षा देखने का भी अवसर प्राप्त हुआ! प्रदेश उपाध्यक्ष नेमीचंद छाबड़ा एवं विजय खटवाडा ने बताया कि इस यात्रा में सभी मंदिरों से दो-दो संयोजक बनाए गए थे जिसके बदौलत हम 800 से ज्यादा यात्रियों को इस यात्रा में शामिल करने में सफल हुए! मुख्य संयोजक विनोद जैन, आलोक पाटनी, अनंत जैन एवं मंदिर संयोजक मिथलेश काला ने बताया की यात्रा का अंतिम पड़ाव कीर्ति नगर जैन मंदिर रहा जहां पर सभी भक्तों ने मुनि श्री 108 समत्व सागर जी महाराज के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया और अपने धर्म के बारे में जाना! इस अवसर पर भारतीय जैन युवा परिषद् के सलाहकार प्रणव लुहाडिया, शेखर सोगानी,शैलेन्द्र छाबड़ा कोषाध्यक्ष राकेश काला, संगठन मंत्री रतन सोगानी, साँस्कृतिक मंत्री प्रेरणा लुहाडिया, मुख्य ज़ोन प्रभारी योगेश बड़जात्या,वरिष्ठ सदस्य अक्षय लुहाडिया, बाबूलाल बिन्दायका,श्रीमती भंवरी जैन,मीना सेठी, सरला सेठी,उर्मिला पाटनी,अनिला जैन बांसखो, यामिनी जैन, अंजु जैन मंगोडी वाले, सुरेंद्र जैन,प्रवीण गंगवाल, निर्मल सेठी, दिलीप जैन,सारथी काला,शरद बाकलीवाल,अनिल पाटनी चोरु वाले,अरुण जैन मंत्री विवेक विहार जैन मंदिर, संतोष जी बाकलीवाल मंत्री राधा विहार जैन मंदिर, तथा संजय अजमेरा सांगानेर सहित सभी पदाधिकारी गण एवं श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान