जयपुर शहर में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ का 8 वर्षों के बाद 18 जनवरी 2026 को होगा भव्य मंगल प्रवेश

0
2

जयपुर शहर में अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ का 8 वर्षों के बाद 18 जनवरी 2026 को होगा भव्य मंगल प्रवेश
आचार्य के रूप में हो रहा पहली बार मंगल प्रवेश – –
आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में मानसरोवर वीटी रोड जयपुर पर होगा आठ दिवसीय श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामंडल विधान का भव्य आयोजन

आचार्य श्री के मंगल प्रवेश के मौके पर रविवार 18 जनवरी को रामनिवास बाग में आयोजित होने वाली धर्म सभा के लिए सुभाष चन्द जैन की अगुवाई में राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी को मुख्य अतिथि के लिए किया आमंत्रित

फागी संवाददाता
6 जनवरी –

प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत हजारों उपवास एवं निराहार मौन साधना करने वाले साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज स संघ का आठ वर्षों के अन्तराल के बाद 18 जनवरी 2026 को जयपुर शहर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश के उक्त मौके पर रामनिवास बाग के यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड पर आयोजित होने वाली धर्म सभा में शिरकत करने के लिए राजस्थान सरकार की यशस्वी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी को अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के यशस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन की अगुवाई में समिति के महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ , कोषाध्यक्ष गायत्री नगर महारानी फार्म के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा,
जयपुर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन,
सहित शहर के प्रबुद्ध जनों ने शासन सचिवालय में मुलाकात कर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया। जयपुर प्रवास समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं कोषाध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि जयपुर में आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में 13 वर्षों बाद हो रहे आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान (श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामंडल विधान) तथा विवाह अणुव्रत संस्कार शिविर की तैयारियां जोरों पर है।
मुख्य संयोजक (विधान रजिस्ट्रेशन) अमर चन्द दीवान खोराबीसल ने बताया कि 25 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाले आठ दिवसीय कार्यक्रम में जो भी साधर्मी बन्धु /महिलाएं विधान में बैठना चाहते हैं वे अपने मंदिर के अध्यक्ष- महामंत्री अथवा बनाये गये प्रभारियों से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंवें। रजिस्ट्रेशन के बाद साड़ी, धोती, दुपट्टा एवं प्रति व्यक्ति पूजा सहयोग राशि₹500/रूपए जमा करवाने की रसीद अवश्य प्राप्त कर लेवें। रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here